स्थानीयता नीति पर सरकार गंभीर नहीं: धर्मगुरु बंधन तिग्गा

– स्थानीयता के मुद्दे पर एक अगस्त के झारखंड बंद को दिया समर्थनसंवाददाता, रांचीसरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने स्थानीयता निर्धारण की मांग को लेकर एक अगस्त के बुलाये गये झारखंंड बंद का समर्थन करने का एलान करते हुए कहा कि यह बंद ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने स्थानीयता नीति तय नहीं की, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 28, 2014 12:18 PM

– स्थानीयता के मुद्दे पर एक अगस्त के झारखंड बंद को दिया समर्थनसंवाददाता, रांचीसरना धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने स्थानीयता निर्धारण की मांग को लेकर एक अगस्त के बुलाये गये झारखंंड बंद का समर्थन करने का एलान करते हुए कहा कि यह बंद ऐतिहासिक होगी. उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने स्थानीयता नीति तय नहीं की, तो आगामी विधानसभा चुनाव में आदिवासी मूलवासी महासभा और आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच हर विधानसभा क्षेत्र में अपना प्रत्याशी खड़ा करेगा. उन्होंने कहा कि बंद शांतिपूर्ण होगी. होटल सूर्या में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने सभी सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संगठनों से बंद का समर्थन करने की अपील की है़ श्री तिग्गा ने कहा कि विधायक अपनी सुविधाएं बढाते हैं लेकिन राज्य के 90 फीसदी आदिवासी-मूलवासी आबादी के हित के प्रति पूरी तरह उदासीन हैं़ उग्र आंदोलन की चेतावनीआदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के मुख्य संयोजक राजू महतो ने कहा कि यदि स्थानीयता नीति तय किये बिना किसी तरह की नियुक्ति हुई, तो आंदोलन उग्र हो सकता है़ उन्होंने मांग की कि सरकार द्वारा अधिग्रहित अतिरिक्त जमीन रैयतों को वापस की जाये़ झारखंड कौमी तहरीक के अध्यक्ष आजम खान ने कहा कि झारखंड नामधारी पार्टियां राष्ट्रीय पार्टियों की पिछलग्गू बन कर रह गयी हैं़ आदिवासी जन परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष प्रेमशाही मुंडा ने कहा कि इस बार आर-पार की लड़ाई है़ आजसू के महासचिव दीपक महतो, आजसू के बसंत महतो, गोपाल प्रसाद गुप्ता, मूलवासी छात्र संघ के अध्यक्ष अमर खत्री ने भी अपने विचार रखे.शिक्षक नियुक्ति : आवासीय के लिए अधिसूचना जारी करने की मांग झारखंड छात्र संघ के अध्यक्ष सह आदिवासी मूलवासी महासभा के संयोजक एस अली ने कहा कि कक्षा एक से पांच व कक्षा छह से आठ के सामान्य पदों के लिए आवासीय अर्हता लागू करने के लिए नियमावली में संशोधन की जरूरत नहीं है़ इसे अधिसूचना जारी कर लागू किया जा सकता है़

Next Article

Exit mobile version