सिर्फ वोट बैंक बन कर रह गये सदान : मोरचा
रांची. संयुक्त सदान संघर्ष मोरचा के बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आज सदान वोट बैंक बन कर रह गये हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में जो भी राजनीतिक दल सदानों की उपेक्षा करेगा, उसे चुनाव में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बैठक रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता […]
रांची. संयुक्त सदान संघर्ष मोरचा के बैठक की अध्यक्षता करते हुए श्री राजेंद्र प्रसाद ने कहा कि आज सदान वोट बैंक बन कर रह गये हैं. आने वाले विधानसभा चुनाव में जो भी राजनीतिक दल सदानों की उपेक्षा करेगा, उसे चुनाव में गंभीर परिणाम भुगतने होंगे. बैठक रविवार को केंद्रीय अध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद की अध्यक्षता में गंगा आश्रम होटल में हुई. इस मौके पर उपेंद्र नारायण सिंह, अरुण कश्यप, विशुनदेव प्रसाद, बब्बन चौबे, मो खालिक, डॉ त्रिवेणी नाथ साहू, प्रेम केसरी, प्रो विमला साहू, शिव शंकर गुप्ता आदि उपस्थित थे. इन प्रस्तावों को मंजूरी-राष्ट्रीय-क्षेत्रीय दलों के प्रदेश अध्यक्षों से मिल कर उन्हें अपनी बातों से अवगत कराना. -समान विचारधारा वाले राजनीतिक दलों से बातचीत कर होगा गंठबंधन. -दो अगस्त के बाद मोरचा राज्य स्तर पर सदस्यता अभियान शुरू करेगा.