कश्मीर पर इमरान की गीदड़भभकी, परमाणु युद्ध की दी धमकी

इस्लामाबाद : कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. उसने संयुक्त राष्ट्र से लेकर मुस्लिम देशों तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर जगह निराशा ही हाथ लगी.फ्रांस में चल रहे जी-7शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में स्वीकार किया कि कश्मीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 26, 2019 8:41 PM

इस्लामाबाद : कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है. उसने संयुक्त राष्ट्र से लेकर मुस्लिम देशों तक का दरवाजा खटखटाया, लेकिन हर जगह निराशा ही हाथ लगी.फ्रांस में चल रहे जी-7शिखर सम्मेलन से इतर अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने भी प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठक में स्वीकार किया कि कश्मीर का मामला द्विपक्षीय है.

इसके बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने सोमवार को देशवासियों को संबोधित करते हुए कहा कि उनका साथ कोई नहीं दे रहा है. उन्होंने कहा कि कश्मीर मुद्दे पर वह किसी भी हद तक जाने को तैयार हैं. इसके साथ ही उन्होंने परमाणु युद्ध की धमकी तक दे डाली. उन्होंने कहा कि ऐसे युद्ध का कोई नतीजा नहीं निकलेगा, दुनिया तबाह हो जायेगी. उन्होंने कहा कि कश्मीर का मुद्दा वह न्यू यॉर्क और अन्य बड़े देशों के सामने उठायेंगे.

इमरान कहा कि आज दुनिया की ताकतें और मुस्लिम देश भी मजबूरी की वजह से उनके साथ नहीं हैं. मैं 27 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की बैठक में यह मुद्दा उठाऊंगा. इमरान ने कहाकिसंयुक्त राष्ट्र की जिम्मेदारी है कि कमजोर का साथ दे, लेकिन वह हमेशा ताकतवर का ही साथ देता है.

Next Article

Exit mobile version