अंतिम तिथि: 23 सितंबर 2019
मिनिस्ट्री ऑफ शिपिंग के डायरेक्टोरेट ऑफ लाइटहाउस एंड लाइटशिप में नेविगेशनल असिस्टेंट ग्रेड-3 के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे गये हैं. कुल सात पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को इन पदों के लिए डाक के माध्यम से आवेदन करना होगा. डाक से आवेदन स्वीकार होने की अंतिम तिथि 23 सितंबर 2019 है.
नेविगेशनल असिस्टेंट ग्रेड-3, पद : 07 (अनारक्षित-04)
योग्यता : मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रॉनिक्स/टेलिकम्युनिकेशन/इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग में डिप्लोमा प्राप्त होना चाहिए.
आयु सीमा
न्यूनतम 18 और अधिकतम 27 वर्ष. इसकी गणना 23 सितंबर 2019 के आधार पर की जाएगी.
– एससी/एसटी उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में पांच वर्ष और ओबीसी आवेदकों को तीन वर्ष की छूट दी जाएगी.
वेतनमान
5,200 से 20,200 रुपये.
चयन प्रक्रिया : योग्य उम्मीदवारों को चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट/इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.
आवेदन शुल्क
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा.
आवेदन प्रक्रिया :
– उम्मीदवारों को वेबसाइट (www.dgll.nic.in) पर लॉगइन करना होगा. होमपेज खुलने पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं.
– इसके अंतर्गत दिए गए रिक्रूटमेंट डिटेल्स ऑप्शन पर क्लिक करें. ऐसा करते ही एक नया वेबपेज खुल जाएगा.
– यहां पर रिक्रूटमेंट ऑफ नेविगेशनल असिस्टेंट ग्रेड-3 शीर्षक दिया गया है. इस शीर्षक के आगे फाइल नेम सेक्शन में क्लिक हियर लिंक पर क्लिक करें.
– क्लिक करते ही रिक्तियों से संबंधित जारी किया गया विज्ञापन खुल जाएगा. इसे अच्छी तरह से पढ़ें और पदों के अनुसार अपनी योग्यता की जांच कर लें.
– इस विज्ञापन के साथ ही आवेदन पत्र का प्रारूप संलग्न किया गया है. इसका ए4 साइज के पेपर पर एक प्रिंटआउट निकाल लें.
– अब आवेदन पत्र में मांगी गई सभी जानकारियों को दर्ज करें और निर्धारित स्थान पर अपना हालिया खिचाया गया रंगीन फोटोग्राफ चिपकाएं.
– इसके बाद भरे हुए आवेदन पत्र के साथ मांगे गए प्रमाण पत्रों की सेल्फ अटेस्टेड फोटोकॉपी संलग्न करें.
– अब इन सभी को एक लिफाफ में डालें और
इसके ऊपर साफ शब्दों में आवेदन पद का नाम लिखें.
– अंत में तैयार लिफाफ को निर्धारित तिथि तक डाक के माध्यम से तय पते पर भेज दें.
यहां भेजें आवेदन पत्र :
द डायरेक्टर, डायरेक्टोरेट ऑफ लाइटहाउस एंड लाइटशिप्स, दीप भवन, पंडित नेहरू मार्ग, जामनगर- 361008, गुजरात
महत्वपूर्ण तिथि
डाक से आवेदन प्राप्त होने की अंतिम तिथि : 23 सितंबर 2019
अधिक जानकारी यहां करें लॉगइन :
वेबसाइट : www.dgll.nic.in