आर्टिकल 370 पर भारत को फिर मिला रूस का साथ, पाकिस्तान की निकली हवा

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान द्वारा मसले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ले जाने की कोशिश की हवा निकलने लगी है. रूस समेत कई बड़े देशों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है. कश्मीर मसले को लेकर पाकिस्तान पहले ही संयुक्त राष्ट्र में मुंह की खा चुका है. जम्मू-कश्मीर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 1:01 PM

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के भारत के फैसले के बाद पाकिस्तान द्वारा मसले को अंतरराष्ट्रीय कोर्ट में ले जाने की कोशिश की हवा निकलने लगी है. रूस समेत कई बड़े देशों ने इसे भारत का आंतरिक मामला बताया है. कश्मीर मसले को लेकर पाकिस्तान पहले ही संयुक्त राष्ट्र में मुंह की खा चुका है. जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद-370 हटाने के बाद से ही पाकिस्तान में बौखलाहट है.

उसने कई देशों से साथ देने के लिए संपर्क किया मगर सभी देश ने पाकिस्तान के प्रोपगेंडा को खारिज कर दिया. बुधवार को भारत का सच्चा दोस्त इस मामले में खुल कर सामने आया. रूसी राजनयिक निकोले कुदाशेव ने बुधवार को कहा कि अनुच्छेद 370 पर भारत सरकार का संप्रभु निर्णय है. यह भारत का आंतरिक मामला है. कश्मीर मसले को भारत और पाकिस्तान के बीच शिमला और लाहौर समझौते के तहत हल किया जा सकता है. हमारे विचार बिल्कुल भारत जैसे ही हैं.

इधर, संयुक्त राष्ट्र, ब्रिटेन, अमेरिका, फ्रांस, यूएई, बहरीन, मालदीव, नेपाल,बांग्लादेश, श्रीलंका सहित कई अन्य देशों ने पहले ही साफ कह दिया है कि हम इस मसले में कुछ भी नहीं बोलेंगे. यहा मामला भारत का आंतरिक मामला है. भारत औऱ पाकिस्तान ही इस वार्ता कर सुलझाएं. सभी ने कहा कि कश्मीर मसला एक द्विपक्षीय मुद्दा है और हमें उम्मीद है कि इसका जल्द समाधान हो जाएगा.

Next Article

Exit mobile version