पाक के भगोड़े नेता ने भारत को दी जंग की गीदड़भभकी, बड़बोलेपन में बता दिया युद्ध का समय

इस्लामाबाद : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ उनके मंत्री लगातार भड़काऊ बयान देनेपर आमादा हैं. ताजा बयान पाकिस्तान केरेल मंत्री शेख रशीद ने दिया है.उन्होंनेभारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की भविष्यवाणी करते हुए इसका समय तक बता दिया. गौरतलब है कि ये वही पाकिस्तानी राजनेता हैं जो अपने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 28, 2019 6:32 PM

इस्लामाबाद : जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाये जाने के बाद पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के साथ उनके मंत्री लगातार भड़काऊ बयान देनेपर आमादा हैं. ताजा बयान पाकिस्तान केरेल मंत्री शेख रशीद ने दिया है.उन्होंनेभारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध की भविष्यवाणी करते हुए इसका समय तक बता दिया. गौरतलब है कि ये वही पाकिस्तानी राजनेता हैं जो अपने ही देश के द्वारा परमाणु परीक्षण करने के दाैरान किसी अनहोनी की आशंका से देश छोड़कर भाग गये थे.

पाक मीडिया के अनुसार, बुधवार को एक सेमिनार में शेख रशीद ने कहा कि अक्तूबर-नवंबर में भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हो सकता है. उन्होंने कहा कि वह इसके लिए अपने देश को तैयार कर रहे हैं. परमाणु हथियारों का बिना नाम लिये रशीद ने कहा, हमने ये हथियार कोई दीवाली पर चलाने के लिए नहीं रखे हैं. अगर पाकिस्तान की जिंदगी और मौत का वक्त आ गया तो वह भारत पर हमला कर देगा. शेख रशीद ने कहा कि पाकिस्तान आखिरी दम तक कश्मीर के लिए लड़ता रहेगा. खास बात यह है कि यह वही रशीद हैं जो पाकिस्तान द्वारा किये जाने वाले परमाणु परीक्षण से पहले देश छाेड़कर इसलिए भाग गये थे कि उन्हें डर था कि कहीं परीक्षण के दौरान कोई गड़बड़ी न हो जाये. पाकिस्तान के एक पत्रकार ने शेख रशीद के इस बयान का वीडियो ट्विटर पर शेयर किया है. पाकिस्तानी मीडिया में प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, रेल मंत्री शेख रशीद पर उस समय हमला किया गया जब वह लंदन के एक होटल में एक पुरस्कार समारोह में भाग लेकर निकल रहे थे.

अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप द्वारा कश्मीर को द्विपक्षीय मामला स्वीकार करने के बाद से पाकिस्तान बिल्कुल अलग पड़ गया. फ्रांस में पीएम नरेंद्र मोदी और ट्रंप की मुलाकात के कुछ देर बाद ही पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने खुद को कमजोर बताते हुए कहा कि उनका साथ कोई नहीं दे रहा है. इस दौरान इमरान ने परमाणु युद्ध की धमकी भी दी और कहा कि ऐसे युद्ध का कोई नतीजा नहीं निकलेगा और दुनिया तबाह हो जायेगी.

गाैरतलब है कि कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान अपने घर में भी घिरते दिख रहे हैं. इस मुद्दे पर दुनिया भर से तवज्जो नहीं मिलने के बाद पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने मंगलवार को कहा था कि यह सरकार पूरी तरह नाकाम है. भुट्टो ने कहा कि पहले हम कहते थे कश्मीर हासिल करेंगेे, लेकिन अब हमें मुजफ्फराबाद बचाने के लाले पड़ गये हैं.

Next Article

Exit mobile version