Whatsapp पर जज को मिला ट्रांसफर ऑर्डर, बीच में ही छोड़ी सुनवाई

लाहौर एंटी-नार्कोटिक्स कोर्ट के जज मसूद अरशद द्वारा व्हाट्सऐप पर ट्रांसफर ऑर्डर मिलने के बाद पूर्व कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह के खिलाफ केस की सुनवाई बीच में रोकने का मामला सामने आया है. उन्होंने कहा, मुझे काम रोकने को कहा गया है और लाहौर हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है. इस बीच, कोर्ट ने पूर्व […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2019 7:36 PM

लाहौर एंटी-नार्कोटिक्स कोर्ट के जज मसूद अरशद द्वारा व्हाट्सऐप पर ट्रांसफर ऑर्डर मिलने के बाद पूर्व कानून मंत्री राणा सनाउल्लाह के खिलाफ केस की सुनवाई बीच में रोकने का मामला सामने आया है.

उन्होंने कहा, मुझे काम रोकने को कहा गया है और लाहौर हाईकोर्ट ट्रांसफर कर दिया गया है.

इस बीच, कोर्ट ने पूर्व मंत्री राणा सनाउल्लाह की न्यायिक हिरासत की अवधि बढ़ा दी है. अब उन्हें 7 सितंबर को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

गौरतलब है कि एंटी नार्कोटिक्स फोर्स ने राणा को नारकोटिक्स केस में राणा को गत एक जुलाई को उस समय गिरफ्तार किया था जब वह लाहौर से इस्लामाबाद जा रहे थे. अगले ही दिन जूडिशियल मजिस्ट्रेट ने उसे रिमांड पर भेज दिया था.

Next Article

Exit mobile version