हांगकांग प्रदर्शनः चीन को चुनौती देने वाला 23 साल का जोशुआ वॉन्ग गिरफ्तार, हालात बिगड़ने के आसार
विवादित प्रत्यर्पण बिल को लेकर हॉंगकॉंग में जारी विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. चीन के खिलाफ हो रहा यह जोरदार विरोध-प्रदर्शन बीते करीब तीन माह से जारी है. इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे लोकतंत्र समर्थक 23 साल के जोशुआ वॉन्ग को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. उनकी […]
विवादित प्रत्यर्पण बिल को लेकर हॉंगकॉंग में जारी विरोध प्रदर्शन थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. चीन के खिलाफ हो रहा यह जोरदार विरोध-प्रदर्शन बीते करीब तीन माह से जारी है. इस आंदोलन की अगुवाई कर रहे लोकतंत्र समर्थक 23 साल के जोशुआ वॉन्ग को पुलिस ने शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. उनकी पार्टी डेमोसिस्टो ने यह जानकारी दी.वांग को ऐसे समय में गिरफ्तार किया गया है जब एक दिन बाद ही शहर में पार्टी की रैली करने की योजना थी जिस पर पुलिस से प्रतिबंध लगा दिया है.
डेमोसिस्टो ने ट्वीट किया कि हमारे महासचिव जोशुआ वांग को आज सुबह करीब साढ़े सात बजे गिरफ्तार कर लिया गया. उन्हें दिन दहाड़े सड़क से जबरन एक मिनीवैन में बैठाया गया. हमारे वकील अब इस मामले को देख रहे हैं. बता दें कि हांगकांग में पिछले तीन महीनों से राजनीतिक अशांति का माहौल है. यहां व्यापक एवं शांतिपूर्ण प्रदर्शनकों को हिंसा का प्रयोग करके रोका गया जिसके बाद पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प भी हुई.
सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इस शनिवार को जन रैली करने की अनुमति नहीं दी गई. इसके बाद से पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच एक बार फिर झड़प होने की आशंका पैदा हो गई है क्योंकि प्रदर्शनकारी इस प्रतिबंध के विरोध में सामने आ सकते हैं. इन प्रदर्शनों की शुरुआत उस समय हुई थी जब शहर की बीजिंग समर्थित सरकार ने चीन में प्रत्यर्पण की अनुमति देने संबंधी एक विधेयक पारित करने की कोशिश की थी, लेकिन बाद में इन प्रदर्शनों का मकसद व्यापक हो गया.
हांगकांग में अब लोकतंत्र और पुलिस पर बर्बरता के आरोपों की जांच कराए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन हो रहे हैं. इन प्रदर्शनों के संबंध में जून से 850 से अधिक लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है.
इस बिल के विरोध में जोशुआ वॉन्ग अपने समर्थकों के साथ सड़क पर उतर आए और प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन करने लगे. जोशुआ वॉन्ग के साथ लाखों लोगों सड़क पर उतर गए और प्रशासन के खिलाफ लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
इस आंदोलन की खास बात यह है कि प्रदर्शनकारियों में शामिल नेताओं की औसतन उम्र 20- 25 साल है. जोशुआ वॉन्ग की पार्टी का नाम ‘डोमेसिस्टो’ है और इसके प्रमुख नेता एग्नेश चॉ जहां 22 साल के हैं तो नाथन लॉ 26 वर्ष के हैं. बता दें कि हॉन्ग कॉन्ग चीन का हिस्सा होने के बावजूद स्वतंत्र प्रशासनिक क्षेत्र है.
वहां प्रदर्शन कर रहे लोगों को लग रहा है कि चीन की कम्यूनिस्ट पार्टी इस विधेयक के जरिए हॉन्ग कॉन्ग में अपनी ताकत को बढ़ाना चाहती है. हालांकि बाद में प्रदर्शन को देखते हुए प्रशासन ने बिल को वापस ले लिया, उसके बावजूद विरोध जारी है. जानकारी के अनुसार, प्रदर्शनकारियों की मांग है कि हॉन्ग कॉन्ग में अधिक से अधिक लोकतांत्रिक अधिकारों की बहाली की जाए.