भाजपा में शामिल होंगे महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही नेताओं का दलबदल का दौर शुरू हो गया. एनसीपी और कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं. कई विधायक और नेता भाजपा में शामिल हो चुके है. इसी कड़ी में नया नाम जुड़ा है महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे का. उन्होंने कहा कि वह […]
मुंबईः महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव नजदीक आने के साथ ही नेताओं का दलबदल का दौर शुरू हो गया. एनसीपी और कांग्रेस को लगातार बड़े झटके लग रहे हैं. कई विधायक और नेता भाजपा में शामिल हो चुके है. इसी कड़ी में नया नाम जुड़ा है महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री नारायण राणे का.
उन्होंने कहा कि वह एक सितंबर को सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल होंगे. कांग्रेस छोड़ने के बाद राणे को भाजपा के समर्थन से राज्यसभा में चुना गया और उन्होंने ‘महाराष्ट्र स्वाभिमान पक्ष’ पार्टी बनाई जो राजग का हिस्सा है.
राणे ने कहा कि मैं सोलापुर में एक सितंबर को भाजपा में शामिल होऊंगा, जहां पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह एक रैली संबोधित करेंगे. भाजपा सूत्रों के अनुसार, राकांपा विधायक राणा जगजीतसिंह पाटिल और सातारा सांसद उदयनराजे भोसले जल्द ही पार्टी में शामिल होंगे.