संघ लोक सेवा आयोग ने इन पदों पर भर्ती के लिए मांगा आवेदन, 12 सिंतबर है आवेदन की अंतिम तारीख

नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, लाइवस्टॉक ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 12 सितंबर 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 10:27 AM

नयी दिल्ली: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट डायरेक्टर, लाइवस्टॉक ऑफिसर और अन्य पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. उम्मीदवार 12 सितंबर 2019 को या उससे पहले निर्धारित प्रारूप के माध्यम से पदों पर आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन माध्यम से आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2019 है.

पदों का विवरण और शैक्षणिक योग्यता

मेडिकल ऑफिसर/रिसर्च ऑफिसर- इस पद पर एक नियुक्ति होनी है. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय, सांविधिक राज्य बोर्ड या परिषद् अथवा भारतीय चिकित्सा संकाय से संबधित विषयो में सिद्ध डिग्री होनी चाहिए.

सहायक निदेशक- इस पद पर भी एक नियुक्ति होनी है. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या पशु चिकित्सा संस्थान से चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

पशुधन अधिकारी- पशुधन अधिकारी के पद पर 04 लोगों की नियुक्ति होनी है. इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से पशु चिकित्सा विज्ञान और पशुपालन में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.

सहायक कानूनी सलाहकार- इस पद पर 04 लोगों की नियुक्ति की जानी है. इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से कानून की डिग्री होनी चाहिए.

डिप्टी फायर एडवाइजर- इस पद पर 01 नियुक्ति होनी है. आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से फायर इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री होनी चाहिए.

उम्मीदवार ऐसे करें आवेदन- योग्य और इच्छुक उम्मीदवार पहले निर्धारित तिथि से पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र की भविष्य में जरूरत पड़ सकती है इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वो आवेदन का प्रिंटआउट अवश्य ले लें. अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://www.upsconline.nic.in/ को विजिट कर सकते हैं.

Next Article

Exit mobile version