पाकिस्तानः बंदूक की नोक पर सिख युवती को किया अगवा, जबरन कबूलवाया इस्लाम, किया निकाह

अमृतसर : पाकिस्तान में मौजूद सिख समुदाय इन दिनों गुस्से में है. गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले एक ऐसा वाकया हुआ है जिससे सिख समुदाय में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार यहां गुरुद्वारे में ग्रंथी के तौर पर सेवा देने वाले एक शख्स की बेटी का अपहरण किया गया जिसके बाद उसका […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 30, 2019 10:39 AM

अमृतसर : पाकिस्तान में मौजूद सिख समुदाय इन दिनों गुस्से में है. गुरु नानक देव की 550वीं जयंती से पहले एक ऐसा वाकया हुआ है जिससे सिख समुदाय में आक्रोश है. जानकारी के अनुसार यहां गुरुद्वारे में ग्रंथी के तौर पर सेवा देने वाले एक शख्स की बेटी का अपहरण किया गया जिसके बाद उसका जबरन धर्मांतरण कराया गया. इतना ही नहीं उस युवती का बलपूर्वक निकाह भी करा दिया गया.

यह शर्मनाक घटना पाकिस्तान में अल्पसंख्यक समुदाय के साथ ननकाना साहिब में हुई है, जहां गुरु नानक देव का जन्म हुआ था. नानक जयंती से कुछ दिन पहले ही हुई इस घटना से पाकिस्तान के सिख और अल्पसंख्यक पूरी तरह सकते में आ चुके हैं.

ननकाना साहिब पुलिस थाने में दर्ज एफआईआर की मानें तो 28 अगस्त को गुरुद्वारा तम्बू साहिब में ग्रंथी के तौर पर सेवा देने वाले एक शख्स की बेटी को जबरन इस्लाम धर्म कबूल करवाया गया और फिर उसकी शादी मोहम्मद अहसान नाम के शख्स से बलपूर्वक करा दी गयी. लड़की के बड़े भाई के बयान पर केस दर्ज किया गया है. मामले में एक महिला रुकैया सहित 6 लोगों पर केस दर्ज किया गया है. सभी पर अपहरण, बंधक बनाने और जबरन शादी कराने के आरोप में पुलिस ने केस दर्ज किया है.

अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी खबर के अनुसार लड़की के छोटे भाई ने बताया कि ननकाना साहिब से अहसान और अन्य लोगों ने 27 अगस्त की रात को उसकी बहन का अपहरण कर लिया. उसने कहा कि मेरी बहन की एक सिख युवक के साथ सगाई भी हो चुकी थी. वह हमारी बड़ी बहन के घर पर गई थी, जिसके पति कारोबार के सिलसिले में फैसलाबाद गए थे.

भाई ने बताया कि रात में करीब 2 बज रहे होंगे जब हथियारबंद लोगों ने घर पर हमला कर दिया. हथियारबंद लोगों ने सभी को मारने की धमकी देते हुए एक कमरे में बंद कर दिया. बंदूक की नोक पर वे मेरी बहन को किडनैप करके ले गये. इधर , पीड़िता से कथित निकाह का एक विडियो भी पाकिस्तान में वायरल हो चला है, जिसमें वह डरी-सहमी नजर आ रही है.

Next Article

Exit mobile version