MECL ने 255 पदों पर भर्ती के लिए जारी किया नोटिफिकेशन, 21 सिंतबर है आवेदन की अंतिम तारीख

नयी दिल्ली: खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड (MECL) ने एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव के 255 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर 2019 को या उससे पहले तक निर्धारित मानकोंं के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इनमें से एग्जीक्यूटिव के 87 और नॉन एग्जीक्यूटिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 31, 2019 11:32 AM

नयी दिल्ली: खनिज अन्वेषण निगम लिमिटेड (MECL) ने एग्जीक्यूटिव और नॉन एग्जीक्यूटिव के 255 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 सितंबर 2019 को या उससे पहले तक निर्धारित मानकोंं के आधार पर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. इनमें से एग्जीक्यूटिव के 87 और नॉन एग्जीक्यूटिव के 168 पदों को भरा जाना है.

आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता

उप महाप्रबंधक (डिप्टी जनरल मैनेजर)- इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास वित्त प्रबंधन में सीए/ आईसीडब्ल्यूए की डिग्री अथवा पूर्णकालिक दो वर्षीय एमबीए/पीजीडीएम की डिग्री होनी चाहिए.

प्रबंधक अन्वेषण में उप महाप्रबंधक (डिप्टी जनरल मैनेजर इन मैनेजर एक्सप्लोरेशन)- आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषयों में एमएससी/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.

सीनियर मैनेजर (आईटी/ईआरपी)- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीटेक/बीई या फिर संबंधित विषयों में एमसीए या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

सीनियर मैनेजर (भूविज्ञान)- उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में एमएससी/एमटेक की डिग्री होनी चाहिए.

फोरमैन (मैकेनिकल)- इस पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा होना चाहिए.

एकाउंटेंट- उम्मीदवार सीए/आईसीडब्ल्यूए के इंटरमीडिएट पास के साथ ग्रेजुएट/पोस्ट ग्रेजुएट होना चाहिए.

तकनीशियन (ड्रिलिंग)- इस पद पर आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास मैकेनिकल में आईटीआई सर्टिफिकेट के साथ मैट्रिकुलेट या समकक्ष डिग्री होनी चाहिए.

उम्मीदवारों की चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, दस्तावेजों की जांच, कार्यानुभव और उपयुक्त विशेषज्ञता के आधार पर उन्हें शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. आवेदकों को लिखित परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और कम्प्यूटर दक्षता की परीक्षा से गुजरना होगा. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mecl.co.in/Hindi/IndexHindi.aspx को विजिट करें.

Next Article

Exit mobile version