ईद के बाद लीबिया से लाए जाएंगे भारतीय: चैंडी
इमरान क़ुरैशी बैंगलोर से, बीबीसी हिंदी डॉटकॉम के लिए केरल के मुख्यमंत्री ओमन चैंडी ने कहा है कि भारत ईद के तुरंत बाद लीबिया से अपने नागरिकों को वापस लाना शुरू कर देगा. लीबिया में पिछले कुछ समय से सरकारी सैनिकों और चरमपंथियों के बीच संघर्ष में कई लोग मारे जा चुके हैं. केरल के […]
केरल के मुख्यमंत्री ओमन चैंडी ने कहा है कि भारत ईद के तुरंत बाद लीबिया से अपने नागरिकों को वापस लाना शुरू कर देगा.
लीबिया में पिछले कुछ समय से सरकारी सैनिकों और चरमपंथियों के बीच संघर्ष में कई लोग मारे जा चुके हैं.
केरल के अप्रवासी विभाग को अब तक 65 भारतीय लोगों के बारे में जानकारी मिली है जो लीबिया से वापस आना चाहते हैं.
वित्तीय समस्याएँ
बीबीसी हिंदी से बातचीत में चैंडी ने सोमवार को कहा, ‘‘आज विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने मुझसे संपर्क किया और बताया कि जो भी भारतीय लीबिया में हैं और भारत आना चाहते हैं उन सभी को वापस लाने के इंतज़ाम किए जाएंगे.’’
मुख्यमंत्री का कहना था, ‘‘हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्दी ही लोगों को वापस लाया जाएगा. यहां अभी रमज़ान के कारण छुट्टियां चल रही हैं. ईद के तुरंत बाद यह काम शुरू हो जाएगा.’’
उन्होंने बताया कि उन लोगों को वापस लाने के इंतज़ाम किए जाएंगे जो बेनगाज़ी और त्रिपोली में फंसे हुए हैं और भारत वापस आना चाहते हैं.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम उजागर न करने की शर्त पर बताया कि लीबिया में रह रहे कई भारतीय लोगों ने भारतीय दूतावास को सूचित किया है कि वो वापस भारत नहीं आना चाहते क्योंकि उन्हें वित्तीय समस्याएं हैं.
अधिकारी के अनुसार इसी कारण से वापस लाने की सुविधा उन्हीं लोगों को दी जा रही है जो वापस आना चाहते हैं.
(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)