यमन की जेल पर सउदी नेतृत्व की सेना ने किया एयरस्ट्राइक, 100 से ज्यादा लोग मारे गए
सनाः यमन में विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहे सऊदी अरब नीत गठबंधन ने धमार शहर स्थित एक हिरासत केंद्र पर हवाई हमले किये. हमले में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) ने यह जानकारी दी है. यमन में आईसीआरसी के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख फ्रांज […]
सनाः यमन में विद्रोहियों के खिलाफ लड़ रहे सऊदी अरब नीत गठबंधन ने धमार शहर स्थित एक हिरासत केंद्र पर हवाई हमले किये. हमले में 100 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की आशंका है. इंटरनेशनल कमेटी ऑफ द रेड क्रॉस (आईसीआरसी) ने यह जानकारी दी है.
यमन में आईसीआरसी के प्रतिनिधिमंडल के प्रमुख फ्रांज रॉसेनस्टीन ने धमार का दौरा करने के बाद बताया कि हमारे आकलन के अनुसार 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं. उन्होंने बताया कि हमले में घायल हुए कम से कम 40 लोगों का शहर के अस्पताल में इलाज चल रहा है.
सऊदी अरब नीत गठबंधन सेना का कहना है कि उसने धमार में हुती सैन्य शिविर को निशाना बनाया है जहां ड्रोन और मिसाइल रखे जाते हैं. हालांकि, हुती टीवी चैनल अल-मसिरा का कहना है कि सात हवाई हमले में दर्जनों लोग मारे गए हैं और घायल हुए हैं. हमला हिरासत केंद्र पर हुआ है.