18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला प्रोफेसर ने नहीं दिया किसी बच्चे को जन्म, तो सांसद ने लगा दी फटकार

सियोल : दक्षिण कोरिया के एक सांसद ने सोमवार को एक महिला प्रोफेसर को लेकर बेहद अजीब सा बयान दिया. सांसद ने महिला से कहा कि उन्होंने किसी बच्चे को जन्म नहीं देकर देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा नहीं किया है. भले ही दक्षिण कोरिया तकनीक और आर्थिक रूप से उन्नत हो लेकिन […]

सियोल : दक्षिण कोरिया के एक सांसद ने सोमवार को एक महिला प्रोफेसर को लेकर बेहद अजीब सा बयान दिया. सांसद ने महिला से कहा कि उन्होंने किसी बच्चे को जन्म नहीं देकर देश के प्रति अपने कर्तव्य को पूरा नहीं किया है.

भले ही दक्षिण कोरिया तकनीक और आर्थिक रूप से उन्नत हो लेकिन समाज में अब भी पितृसत्तात्मक सोच व्याप्त है. देश में बच्चे के पालन-पोषण पर आने वाले खर्च और अपने करियर को देखते हुए बच्चे को जन्म नहीं देने की सोच रखने वाली महिलाओं की संख्या बढ़ रही है. सरकार जन्म दर को बढ़ावा देने के लिए 2005 से करोड़ों डॉलर खर्च कर चुकी है.

दक्षिण कोरिया कम जन्म दर वाले देशों में से एक है. योनहाप समाचार एजेंसी के अनुसार यहां विपक्षी लिबर्टी कोरिया पार्टी के पांच बार के सांसद जियोंग काब-यून ने एक अविवाहित महिला प्रोफेसर जॉ सुंग वुक को कोई बच्चा नहीं जन्म देने की वजह से डांट दिया. वुक करीब 50 वर्ष की हैं.

‘फेयर ट्रेड कमीशन’ के प्रमुख पद पर नियुक्ति के लिए वुक की सुनवाई हो रही थी. यून ने कहा, आपका रिज्यूम बहुत अच्छा है लेकिन कृपया देश के प्रति अपना कर्तव्य पूरा करें. हालांकि यह सुनकर वुक स्तब्ध प्रतीत हो रही थीं लेकिन उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. इसको लेकर सोशल मीडिया पर खासा विवाद हो गया है और लोग सांसद के बयान की आलोचना कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें