गहनों व कपड़ों पर धन लुटाते हैं हमारे ‘अमीर’

आम लोगों की तरह ही हैं, खास लोगों की खर्च करने की आदतें पुराने राजा-रजवाड़ों के शौक के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन हमारे मौजूदा नव धनाढय़ों के शौक आम लोगों से ज्यादा अलग नहीं हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय धन कुबेर सबसे ज्यादा खर्च गहना, कपड़ा खरीदने और सैर-सपाटे पर खर्च […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 4:45 AM

आम लोगों की तरह ही हैं, खास लोगों की खर्च करने की आदतें

पुराने राजा-रजवाड़ों के शौक के बारे में तो आपने बहुत सुना होगा, लेकिन हमारे मौजूदा नव धनाढय़ों के शौक आम लोगों से ज्यादा अलग नहीं हैं.एक रिपोर्ट के मुताबिक भारतीय धन कुबेर सबसे ज्यादा खर्च गहना, कपड़ा खरीदने और सैर-सपाटे पर खर्च करते हैं. हां, भोजन के मामले में उन्हें भारतीय व्यंजन से ज्यादा चीनी और इतालवी डिश ज्यादा पसंद है. पढ़ें यह खास रिपोर्ट..

सिर्फ धन कमा लेने से ही एक व्यक्ति की आदतों में कोई बड़ा बदलाव नहीं आ जाता है, सोच के स्तर पर वह वैसे काम भी करता है, जो उसे समाज, परिवार से विरासत में मिलती है. भारत में हर वर्ष नव धनाढय़ों की संख्या में बढ़ोतरी की खबर आती है. उनके निराले शौक के बारे में भी सूचनाएं मिलती हैं. इस बार की खबर है कि हिंदुस्तानी अमीरों को गहने खरीदना खूब पसंद है.

भारतीय भोजन के बजाय चाइनीज डिश अच्छी लगती है. छुट्टियां बिताने के लिए मॉल घूमने में ज्यादा मजा आता है. इनपर गौर करें तो लगेगा कि खूब कमा लेने के बाद भी आम लोगों की तरह ही हैं, खास लोगों की आदतें.

कोटक वेल्थ मैनेजमेंट की एक रिपोर्ट पिछले हफ्ते आयी है, जिसमें यह जिक्र है कि भारत के धन कुबेर अपना धन किन-किन चीजों में खर्च करते हैं. 250 मिलियन रुपये (करीब 2.5 अरब रुपये) की संपत्ति वालों की संख्या में 16 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. और यह संख्या 1,17,000 हो गयी. रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2011 में यह संख्या 62,000 थी.

आम हिंदुस्तानियों की तरह भारतीय धनाढय़ अपनी कमाई का बड़ा हिस्सा गहनों, कपड़ों और सैर-सपाटे के लिए घूमने की जगहों पर जाने में खर्च करते हैं. सबसे कम खर्च शराब आदि पर करते हैं. महंगी घड़ियों-कलाकृतियों आदि पर भी बहुत ज्यादा खर्च नहीं करते हैं.

रिपोर्ट में एक रोचक बात सामने आयी कि भारतीय धनपतियों को भारतीय भोजन से ज्यादा चीनी और इतालवी भोजन पसंद है. भारतीय भोजन उनकी तीसरी पसंद है. 44 फीसदी ने लेबनानी भोजन पसंद किया है ,तो 33 फीसदी ने जापानी भोजन और सबसे कम की पसंद मेक्सिकन डिश है.

भोजन के मामले में सबसे दिलचस्प बात यह है कि लेबनानी और जापानी भोजन आसानी से भारत में उपलब्ध नहीं है, फिर भी यह पसंद की जानेवाले डिश की सूची में शामिल है. इस रिपोर्ट के अनुसार भारतीय अमीर लोग छुट्टियां बिताने के लिए मॉल में जाना सबसे ज्यादा पसंद करते हैं.

उन्हें पहाड़ों पर सैर करने में उतनी दिलचस्पी नहीं है. 43 फीसदी लोगों को पहाड़ों की सैर पसंद है, जबकि 78 फीसदी को समुद्र तट पर छुट्टियां बिताना अच्छा लगता है. भारतीय अमीर लोगों की सैर-सपाटा करने की मुख्य वजह शॉपिंग करना है, क्योंकि भारत में शॉपिंग के लिए अच्छी दुकानों का अभाव है, जहां वे पैसे खर्च कर सकें.

31 फीसदी सफारी का लुत्फ उठाने जाते हैं, तो आठ फीसदी को क्रूज का आनंद उठाना अच्छा लगता है. ये कुछ ऐसी चीजें हैं, जो इन ‘सुपर ग्राहकों’ को आम लोगों से अलग करती हैं. कोटक महिंद्रा के द्वारा 150 भारतीय धनकुबेरों के बीच कराये गये सर्वेक्षण से बात सामने आती है कि आमतौर पर खर्च करने में अमीरों की आदत आम लोगों से बहुत भिन्न नहीं है.

(इनपुट: वॉल स्ट्रीट जर्नल)

Next Article

Exit mobile version