अगले दो महीने में पांच अमेरिकी गवर्नर भारत यात्रा पर जायेंगे
वाशिंगटन : अमेरिकी राज्यों न्यू जर्सी, अर्कांसास, कोलेराडो, डेलावेयर और इंडियाना के गवर्नर आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए अगले दो महीने में भारत की यात्रा पर जायेंगे. वे अपने-अपने राज्यों के शीर्ष उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. ट्रम्प प्रशासन और मोदी सरकार द्वारा दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने के प्रयासों के […]
वाशिंगटन : अमेरिकी राज्यों न्यू जर्सी, अर्कांसास, कोलेराडो, डेलावेयर और इंडियाना के गवर्नर आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए अगले दो महीने में भारत की यात्रा पर जायेंगे. वे अपने-अपने राज्यों के शीर्ष उद्योगपतियों के प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. ट्रम्प प्रशासन और मोदी सरकार द्वारा दोनों देशों के संबंधों को बढ़ाने के प्रयासों के तहत ये पांच गवर्नर भारत दौर पर जा रहे हैं.
इस पूरे कार्यक्रम को अमेरिका में भारतीय राजदूत हर्षवर्धन शृंगला की देखरेख में अंजाम दिया जायेगा, जो अभी तक 11 अमेरिकी राज्यों की यात्रा कर चुके हैं. दोनों देशों में राज्यों की महत्वपूर्ण भूमिका पर जोर देते हुए शृंगला ने कहा कि यह एक बेहद महत्वपूर्ण पहल है. शृंगला ने कहा, ‘आर्थिक गतिविधियों, निवेश, व्यापार और लोगों के बीच सम्पर्क कायम करने में राज्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है.’
न्यू जर्सी के गवर्नर फिल मर्फी ने भारत यात्रा पर रवाना होने से कुछ दिन पहले कहा, ‘मैं यह बताते हुए बेहद खुशी महसूस कर रहा हूं कि अगले दो महीने में अमेरिका के पांच गवर्नर भारत दौरे पर जायेंगे.’ मर्फी भारत यात्रा पर आने वाले न्यू जर्सी के पहले गवर्नर होंगे. पिछले दिनों मर्फी शृंगला के लिए रात्रि भोज का आयोजन कर चुके हैं.
अर्कांसास के गर्वनर असा हचिंसन 29 सितंबर से 6 अक्टूबर तक भारत की यात्रा पर रहेंगे. अर्कांसास के किसी गवर्नर की यह पहली भारत यात्रा होगी. इंडियाना के गर्वनर एरिक होलकोम्ब इस माह के आखिर में भारत के अपने दूसरे दौरे पर जायेंगे. कोलेराडो के गर्वनर जेरेड पोलिस अपनी भारत यात्रा के दौरान मुंबई, बेंगलुरु और नयी दिल्ली जायेंगे.
डेलावेयर के गर्वनर जॉन कार्नी भी भारत के दौरे पर कुछ राज्यों में जायेंगे. इसके अलावा, कैलिफोर्निया के लेफ्टिनेंट एलेनी कौनालकाइस भी जल्द ही भारत जाने वाले हैं.