आग भड़काने पहुंचे थे पाकिस्तानी नेता, कश्मीरियों ने बरसा दिये जूते-अंडे
लंदन : कश्मीर को भड़काने की पाकिस्तान लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन बार-बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है और कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसे जलील भी होना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को लंदन में देखने को मिला. यहां भारत विरोधी प्रदर्शन में भी पाकिस्तान को भारी जिल्लत झेलनी […]
लंदन : कश्मीर को भड़काने की पाकिस्तान लगातार कोशिश कर रहा है लेकिन बार-बार उसे मुंह की खानी पड़ रही है और कई अंतरराष्ट्रीय मंचों पर उसे जलील भी होना पड़ रहा है. ऐसा ही एक वाकया मंगलवार को लंदन में देखने को मिला. यहां भारत विरोधी प्रदर्शन में भी पाकिस्तान को भारी जिल्लत झेलनी पड़ी. चार पाकिस्तानी नेता भारत विरोधी अभियान को भड़काने पहुंचे थे, लेकिन उनके मंसूबे कामयाब नहीं हो सके. इस पाकिस्तानी नेताओं पर ही प्रदर्शनकारियों ने अंडों और जूतों से हमला कर दिया.
कश्मीरी प्रदर्शनकारियों का कहना था कि पाकिस्तान उनके प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करना चाहता है. यहां आपको बताते चलें कि मंगलवार को यासीन मलिक के जम्मू-कश्मीर लिब्रेशन फ्रंट (जेकेएलएफ) ने लंदन में ‘कश्मीर फ्रीडम मार्च’ का आयोजन किया था जिसमें करीब 10 हजार कश्मीरी, ब्रिटिश पाकिस्तानी और खालिस्तान समर्थक सिख शिरकत करने पहुंचे थे.
जम्मू-कश्मीर नेशनल अवामी पार्टी, यूके और जम्मू-कश्मीर नेशनल स्टूडेंट्स फेडरेशन भी मार्च में नजर आये थे. ये संगठन पाकिस्तानी नेताओं की मौजूदगी से नाखुश थे. बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी नेता जैसे ही भाषण देने के लिए बढ़े तो इन संगठनों ने इसका विरोध किया और उनपर जूते और अंडे बरसा दिये.
इस घटना की एक खबर अंग्रेजी अखबार टाइम्स ऑफ इंडिया ने छापी है. अखबार ने एक ब्रिटिश पाकिस्तानी प्रदर्शनकारी ने से बातचीत की है जिसमें उसने कहा है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बैरिस्टर सुल्तान महमूद चौधरी को भेजा था. वे 35 से 40 बॉडीगार्ड्स के साथ पहुंचे थे लेकिन उनका स्वागत अंडों और जूतों से किया गया. हमले के बाद उनको वहां से भागना पड़ा.
ऐसा ही अन्य पाकिस्तानी नेताओं के साथ किया गया.