ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम में बोले पीएम मोदी सुदूर पूर्व से हमारा रिश्ता बहुत पुराना है…
व्लादिवोस्तोक (रूस) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और सुदूर पूर्व का रिश्ता बहुत पुराना है. भारत पहला ऐसा देश है जिसने व्लादिवोस्तोक में अपना वाणिज्य दूतावास खोला था. सोवियत संघ के वक्त भी जब यहां विदेशियों पर प्रतिबंध थे, यह हमारे […]
व्लादिवोस्तोक (रूस) : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पांचवें ईस्टर्न इकोनॉमिक फोरम के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि भारत और सुदूर पूर्व का रिश्ता बहुत पुराना है. भारत पहला ऐसा देश है जिसने व्लादिवोस्तोक में अपना वाणिज्य दूतावास खोला था. सोवियत संघ के वक्त भी जब यहां विदेशियों पर प्रतिबंध थे, यह हमारे लिए खुला था.
PM Modi at 5th Eastern Economic Forum: The relation of India&Far East is not new but ages old. India is the 1st country which opened its consulate in Vladivostok. Even during Soviet Russia when there was restrictions on other foreigners, Vladivostok was open for Indians. #Russia pic.twitter.com/u4gc24c6yC
— ANI (@ANI) September 5, 2019
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज इस मंच पर जो विचार-मंथन हो रहा है वह ना सिर्फ सुदूर पूर्व बल्कि पूरे मानव जाति के लिए कल्याणकारी होगा. भारत में भी हम नये भारत का निर्माण कर रहे हैं, जिसका मूल मंत्र है-‘सबका साथ और सबका विकास’.
हमने यह लक्ष्य निर्धारित किया है कि 2024 तक देश की अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन का बनाना है.पीएम मोदी ने कहा कि सुदूर पूर्व के विकास के लिए भारत एक बिलियन अमेरिकन डॉलर का ऋण देगा. मेरी सरकार ‘एक्ट ईस्ट’ एशिया पॉलिस के तहत काम कर रही है, जो हमारी आर्थिक कूटनीति को नया आयाम देगी.