‘बढ़ते कदमों को बलात्कार से रोकने की कोशिश’

दिव्या आर्य बीबीसी संवाददाता, हरियाणा से बीते दशक में हरियाणा में दलितों के बलात्कार की घटनाएं तेज़ी से बढ़ी हैं. राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के मुताबिक 2002 से 2012 के बीच ये तादाद क़रीब तिगुनी हो गई है. महिलाओं के एक स्वयंसेवी नेटवर्क डब्लूएसएस की ताज़ा रिपोर्ट कहती है कि ऐसे ज़्यादातर मामलों में नाबालिग़ लड़कियां […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 8:57 AM
'बढ़ते कदमों को बलात्कार से रोकने की कोशिश' 7

बीते दशक में हरियाणा में दलितों के बलात्कार की घटनाएं तेज़ी से बढ़ी हैं. राष्ट्रीय अपराध ब्यूरो के मुताबिक 2002 से 2012 के बीच ये तादाद क़रीब तिगुनी हो गई है.

महिलाओं के एक स्वयंसेवी नेटवर्क डब्लूएसएस की ताज़ा रिपोर्ट कहती है कि ऐसे ज़्यादातर मामलों में नाबालिग़ लड़कियां ही निशाना बन रही हैं.

इसी चलन की पड़ताल करती दिव्या आर्य की विशेष रिपोर्ट.

“जाट लड़के हमेशा ताक़ में रहते थे.”

दिन हो या रात, अनीसा और उनकी दोस्त के लिए घर से बाहर निकलना हिम्मत का काम था.

अनीसा कहती हैं कि ऊंची जाति की लड़कियां तो सिर्फ़ शाम से डरती होंगी लेकिन वो तो हर पल दहशत में जीती हैं.

वो बताती हैं कि कभी लड़के टोली में आते है और जातिसूचक ताने कसते तो कभी दोस्ती करने के लिए दबाव बनाते. कभी अनीसा जवाब देती और कभी थप्पड़ तक मार देती.

लड़के अकसर अनीसा को कहते कि ‘क्यों पढ़ रही हो, तुम कभी कामयाब नहीं हो पाओगी.’

एक दिन जब वो अपनी नानी के घर जाने के लिए निकलीं, जाट समुदाय के आठ लड़कों ने उसका अपहरण कर सामूहिक बलात्कार किया. तब वो 16 साल की थीं.

बलात्कार का वीडियो

'बढ़ते कदमों को बलात्कार से रोकने की कोशिश' 8

एक लड़के ने मोबाइल पर इसका वीडियो बनाकर लोगों को भेजना शुरू कर दिया. जब अनीसा के पिता ने वीडियो देखा तो उन्होंने फांसी लगाकर जान दे दी.

उस दिन अनीसा की बारहवीं की परीक्षा थी.

वो कहती है, “जब ऐसा हादसा होता है तो और कोई साथ आए या ना आए, ख़ुद ही हिम्मत करनी पड़ती है, मैंने उस दिन परीक्षा दी और आज तक लड़ रही हूं.”

फिर भाई के ख़िलाफ़ झूठी शिकायतें दर्ज कराई जाने लगीं, केस वापस लेने का दबाव बनाया गया, गांववालों की ओर से ताने सुनने पड़े, पर अनीसा ने अपनी पढ़ाई पूरी की.

जीन्स और लंबा टॉप पहने, हाथ में मोबाइल लिए 18 साल पूरे कर चुकी अनीसा बताती है कि डर और शर्म, दोनों ने मिलकर गांव छुड़वा दिया.

दलित मुद्दों पर काम कर रहे समाजसेवियों की मदद से उस वक़्त पुलिस ने मामला दर्ज किया और केस फ़ास्ट-ट्रैक अदालत में चलाया गया. आठ में से चार लड़कों को सज़ा हुई और चार बरी हो गए.

गांव का बहिष्कार

'बढ़ते कदमों को बलात्कार से रोकने की कोशिश' 9

लेकिन जिन्हें सज़ा हुई उन्होंने फ़ैसले के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट में अपील की और अब ज़मानत पर बाहर हैं. अनीसा का आरोप है कि आज भी जब वो कॉलेज जाती है, तो वो उनका पीछा करते हैं.

अनीसा की हिम्मत और समाजसेवियों के बनाए दबाव से सरकार ने उनकी मां को नौकरी और पुलिस की ओर से उसे सुरक्षा दी गई है. अब उसने भी बरी किए गए चार लड़कों के ख़िलाफ़ हाई कोर्ट में अर्ज़ी डाली है.

लड़ते-लड़ते अनीसा और मज़बूत हो गई है. अब बलात्कार पीड़ित दलित लड़कियों की काउंसलिंग कर उन्हें उनके अधिकारों की जानकारी और हौसला देती है.

जब हम 20 किलोमीटर दूर एक दूसरे गांव में रहने वाली राखी से मिलने जाते हैं तो अनीसा ही उसका हाथ पकड़, बात करने की हिम्मत देती है.

पर राखी बहुत कमज़ोर है, उसके केस में किसी को सज़ा नहीं हुई है.

आरोपी बाहर हैं और राखी घर के अंदर

'बढ़ते कदमों को बलात्कार से रोकने की कोशिश' 10

उस घटना को दो साल होने वाले हैं, पर राख़ी के ज़ख़्म अब भी तकलीफ़ देते हैं, “मैं स्कूल से घर आई थी खाना खाने, जब चार लड़के आए, मेरी जाति को गाली दी और कहा, आज तुम्हें तुम्हारी औकात बताते हैं और फिर सामूहिक बलात्कार किया.”

इसके बाद राखी ने स्कूल जाना छोड़ कर खुद को घर में बंद कर लिया. मां तो बचपन में ही चल बसी थीं. पिता को कुछ भी बताने में संकोच करती रही.

जब छह दिन बाद पुलिस में शिकायत की गई तो मेडिकल रिपोर्ट में बलात्कार की पुष्टि नहीं हुई. एफ़आईआर में सिर्फ़ धमकी देने, चोट पहुंचाने और जबरन घर में घुसने का मामला दर्ज हुआ.

एक महीने की जेल के बाद अभियुक्त बाहर हैं और राखी घर के अंदर.

पुलिस में जाने के बाद से पिता को गांव में काम नहीं मिलता है और घर में खाने के लाले पड़े हैं. ऐसे में राखी की पढ़ाई किसी गिनती में आएगी.

बड़े उत्साह से अपनी कॉपी-किताबें दिखाती है और फिर नज़रें नीची कर कहती है, “मैं डॉक्टर बनना चाहती हूं पर मेरा सपना अब कभी पूरा नहीं होगा, जब तक वो लड़के खुले घूम रहे हैं, मैं स्कूल जाने के बारे में सोच भी नहीं सकती.”

‘सॉफ़्ट टार्गेट’

'बढ़ते कदमों को बलात्कार से रोकने की कोशिश' 11

राखी का केस लड़ रहे व़कील रजत कलसान ने अब अदालत में बलात्कार की धारा और अनुसूचित जाति और जनजाति के ख़िलाफ अत्याचार विरोधी क़ानून (एससीएसटी ऐक्ट) की धारा लगाए जाने की अर्ज़ी दाख़िल की है.

रजत भी मानते हैं कि दलित लड़कियों को ‘सॉफ्ट टार्गेट’ समझा जाता है.

वो कहते हैं, “ऊंची जाति के लड़के जानते हैं कि बहुत कम मामलों में लड़की का परिवार शिकायत करने की हिम्मत करता है, और ऐसे में भी उनका आर्थिक और सामाजिक बहिष्कार कर, पैसे देकर उन्हें चुप कराया जा सकता है.”

रजत बताते हैं कि पिछले समय में हो रहे ये बलात्कार अकसर सामूहिक होते हैं, “कई बार तो इन लड़कियों को दोस्ती का झांसा देकर पहले एक लड़का और फिर उसका पूरा गुट लड़की से शारीरिक संबंध बनाने की कोशिश करता है.”

‘विमेन अगेन्स्ट सेक्सुअल वॉयलेंस एंड स्टेट रिप्रेशन’ (डब्लूएसएस) की रिपोर्ट में अनीसा और राखी समेत कई लड़कियों से मुलाकात कर उनके मामलों की जानकारी जमा की गई है.

रिपोर्ट लिखने वालों में से एक और दलित आंदोलनकारी रजनी तिलक कहती हैं, “दलित लड़कियों और महिलाओं के ख़िलाफ़ हिंसा लंबे समय से हो रही है, लेकिन पिछले सालों में जैसे-जैसे वो समाज के दायरों को तोड़ घर से बाहर निकल रही हैं, उन्हें वापस धकेलने की कोशिशें भी तेज़ हुई हैं.”

दोहरी मार

'बढ़ते कदमों को बलात्कार से रोकने की कोशिश' 12

रिपोर्ट में पुलिस पर ‘दलित’ लड़कियों के साथ असंवेदनशील होने और एससीएसटी एक्ट का उपयोग करने से झिझकने का आरोप भी लगाया गया है.

अनीसा और राखी भी कहती हैं कि उन्हें बार-बार ऐसा लगा है कि पुलिस रसूख़ वाले ऊंची जाति के आरोपी लड़कों का पक्ष लेती थी. हालांकि पुलिस हमेशा से ही ऐसे सभी आरोपों से इनकार करती आई है.

जब हम चलने लगते हैं, तो राखी फफक कर रो पड़ती है. बहुत पूछने पर अपने दुपट्टे से आंसू पोंछते हुए बताती है कि बलात्कार के हादसे के बाद से ही उसके ताया उसके साथ बहुत मार-पीट करते हैं.

ताया उसकी बात को झूठ करार देते हैं और पलटकर कहते हैं, “अपने चाल-चलन की वजह से लड़कों को बुला लाई, जब तक ये सुधरेगी नहीं, इसे थोड़ा धमका कर तो रखना होगा.”

एक झटके में राखी ‘जातिगत यौन हिंसा से पीड़ित लड़की’ की बजाय सिर्फ़ ‘लड़की’ हो गई.

जिसे बलात्कार के दो साल बाद भी, अपने घरवालों को ये यक़ीन दिलाना था कि बलात्कार उसकी वजह से नहीं हुआ.

(पीड़ित लड़कियों के नाम बदले गए हैं.)

(बीबीसी हिंदी का एंड्रॉयड मोबाइल ऐप डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें. आप हमसे फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी जुड़ सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version