हमास का ‘संघर्षविराम’ से फिर इनकार

फ़लस्तीनी संगठन हमास के एक कमांडर ने उन ख़बरों को खारिज़ कर दिया है जिनमें कहा गया था कि फ़लस्तीनी चरमपंथी इसराइल के साथ ग़ज़ा में हिंसा खत्म करने के लिए तैयार हैं. हमास के हथियारबंद दस्ते के कमांडर मोहम्मद देइफ़ ने एक रिकॉर्डेड ऑडियो संदेश में कहा कि उनके सैनिक ‘मौत के लिए तैयार’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 8:57 AM

फ़लस्तीनी संगठन हमास के एक कमांडर ने उन ख़बरों को खारिज़ कर दिया है जिनमें कहा गया था कि फ़लस्तीनी चरमपंथी इसराइल के साथ ग़ज़ा में हिंसा खत्म करने के लिए तैयार हैं.

हमास के हथियारबंद दस्ते के कमांडर मोहम्मद देइफ़ ने एक रिकॉर्डेड ऑडियो संदेश में कहा कि उनके सैनिक ‘मौत के लिए तैयार’ हैं.

समाचार एजेंसी एसोसिएटेड प्रेस के मुताबिक देइफ़ ने कहा है, "हमलों के रुकने और कब्जा हटने तक किसी तरह का संघर्षविराम नहीं होगा."

उधर ग़ज़ा के अधिकारियों का कहना है कि ताज़ा इसराइली हमलों में 100 से अधिक फ़लस्तीनी मारे गए हैं और पिछले तीन हफ़्ते से चल रहे संघर्ष में मरने वालों की तादाद 1,200 से अधिक हो गई है.

अधिकारियों के अनुसार मारे गए लोगों में अधिकतर आम नागरिक थे. उधर, इसराइल का कहना है कि 8 जुलाई से हमास के साथ चल रहे संघर्ष में उसके 53 सैनिक मारे गए हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version