सीतारामपुर: चपका बढ़तल्ला के समीप बुधवार की रात तृणमूल कांग्रेस के दो गुटों में जम कर मारपीट व तोड़फोड़ हुई. इसमें एक दर्जन से अधिक समर्थक घायल हुए हैं. गंभीर रूप से घायल महिला को जिला अस्पताल में भरती कराया गया है. दोनों ओर से नियामतपुर फांड़ी में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है. इलाके के ज्यादातर युवक घर से फरार हैं. इलाके में व्याप्त तनाव को देखते हुए पुलिस ने गश्त तेज कर दी गयी है.
शिवा राय गुट के पप्पू चटर्जी व मुक्ता बाउरी का कहना है कि इलाके के कुछ युवक अक्सर उनलोगों के खिलाफ अनाप-शनाप बयानबाजी करते रहते थे. बुधवार की रात 10 बजे उनके घर पर पथराव किया गया. विरोध करने पर उनके साथ मारपीट की गयी. इसमें कालिंदी बाउरी, पप्पू चटर्जी समेत कई युवकों को गंभीर चोटें आयी. घायलों को बराकर सरकारी अस्पताल ले जाया गया. कालिंदी की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे आसनसोल जिला अस्पताल भेज दिया गया. पप्पू बाउरी का बराकर में ही इलाज चल रहा है. अन्य को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया.
बच्चू राय गुट के राजू बाउरी, सूजन बाउरी आदि का कहना है कि पप्पू, मुक्ता बाउरी समेत अन्य युवकों ने ही पहले उनपर हमला किया. उनके घरों में पत्थर फेंके और मारपीट की. हमेशा वे लोग किसी न किसी कारण से उनलोगों के साथ उलझ जाते हैं. मालूम हो कि दोनों ही गुटों की ओर से नियामतपुर फांड़ी में मामला दर्ज कराया गया है. मारपीट व पत्थरबाजी में दोनों ही गुटों के समर्थकों के कच्चे घरों को नुकसान पहुंचा है. टाली के घरों का छत टूट गयी हैं.
बच्चु राय ने घटना के लिए विरोधी गुट को जिम्मेवार बताया है, शिवा राय का भी कहना है कि पिछले काफी समय से दूसरे गुट के युवक उनके साथियों को तरह तरह से परेशान कर रहे थे.
चपका में तृणमूल नेता व कुल्टी नगरपालिका के उपाध्यक्ष बच्चु राय तथा शिवा राय गुट के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा है समय-समय पर दोनों ओर से शक्ति प्रदर्शन का खेल होता रहता है. पहले भी कई बार दोनों गुटों में विवाद हो चुका है.
दोनों गुट एक-दूसरे को मात देने के लिए किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं. यही कारण है कि शिवा राय फारवर्ड ब्लॉक और बच्चु राय कांग्रेस छोड़ कर तृणमूल में शामिल हुए. लच्छीपुर में भी इलाका कब्जा करने के लिए कई बार दोनों गुटों के बीच झड़प हो चुकी है. दोनों राय बंधु का यह पारिवारिक विवाद है जो सतह पर चला आया है.