रुक सकते हैं सिर के झड़ते बाल

मैं 27 वर्ष का हूं. बायीं आंख के ऊपरी पलक में 9 साल से मटर के दाने जितना बड़ा गांठ है. यह धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है. मैं Thuja-200, Antimcrud-200, Silicea-200 दवाइयां ले रही हूं, परंतु फायदा नहीं हुआ. उपाय बताएं. मधु कुमारी, पटनासम्भवत: आपकोChalazion रोग हो गया है. आप Thuja एक हजार शक्ति की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 30, 2014 10:52 AM

मैं 27 वर्ष का हूं. बायीं आंख के ऊपरी पलक में 9 साल से मटर के दाने जितना बड़ा गांठ है. यह धीरे-धीरे बड़ा हो रहा है. मैं Thuja-200, Antimcrud-200, Silicea-200 दवाइयां ले रही हूं, परंतु फायदा नहीं हुआ. उपाय बताएं.

मधु कुमारी, पटना
सम्भवत: आपकोChalazion रोग हो गया है. आप Thuja एक हजार शक्ति की दवा 10 दिनों के अंतराल पर लें और Staphysagria 200 शक्ति की दवा रोजाना 4 बूंद सुबह में लें. तीन महीने में ठीक हो जायेंगी.

मेरी उम्र 20 वर्ष है. सिर के बाल बहुत तेजी से झड़ रहे हैं. रोकने का कोई उपाय है ?

akumar@bwf.co.in

आप Phosphorns 200 शक्ति की दवा 4 बूंद सप्ताह में एक बार सुबह में लें.

पूरे शरीर में कंपन होते रहता है. सिर लगातार हिलता रहता है, चाह कर भी रोक नहीं पाता. पैर घसीट कर चलना पड़ता है. तीन वर्षो से यह परेशानी है. आपसे बहुत उम्मीद है, कृपया सही मार्गदर्शन करें.

अरविंद गुप्ता, बोकारो
संभवत: आप Chorea बीमारी से ग्रसित हैं. इसके इलाज में धीरज की आवश्यकता है. समय लग सकता है. जैसे-जैसे समय बीतेगा आप बेहतर महसूस करने लगेंगे. आप Mygale Lasiodora 200 शक्ति की 4 बूंद सप्ताह में एक बार लें.

मेरे चेहरे पर तिल भर गये हैं. पहले ये काफी छोटे थे, अब बड़े हो गये हैं. पैरों और हाथों में भी तिल है. क्या उपचार है?

कुमारी अंकिता
तिल को दवा से बिल्कुल नहीं हटाया जा सकता. हां, आप नये तिल को आने से रोक सकती हैं. इसके लिए Thuja cm शक्ति की दवा महीने में एक बार लें.

पत्नी की उम्र 24 वर्ष है. उसे बार-बार हाथ-पैर धोने, बार-बार नहाने का मन करता है. जरा-सी भी गंदगी उसे बर्दाश्त नहीं. वह हमेशा महसूस करती है कि उसका हाथ-पैर गंदा है. इस समस्या का समाधान बताएं.

अमरेंद्र झा, दरभंगा
संभवत: आपकी पत्नी Washing Mania रोग से ग्रसित हैं. उसे Syphilinum CM शक्ति की दवा चार बूंद महीने में एक बार सुबह दें. थोड़ा धैर्य रखें. वह जरूर ठीक हो जायेंगी.

प्रो (डॉ) एस चंद्रा

एमबीबीएस (पैट) एमडी (होमियो) चेयरमैन, बिहार राज्य होमियोपैथी चिकित्सा बोर्ड, पटना

Next Article

Exit mobile version