ब्रेग्जिट पर ब्रिटिश पीएम जॉनसन को ”झटका”, मध्यावधि चुनाव के प्रस्ताव को संसद ने किया खारिज
लंदन: ब्रिटेन की संसद ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक और करार झटका देते हुए मध्यावधि चुनाव कराने की उनकी मांग को खारिज कर दिया है. इससे पहले भी सदन ब्रेक्जिट पर उनकी तीन योजनाओं को खारिज कर चुका है. मतदान के बाद प्रस्ताव खारिज हो गया संसद में इस मामले में मतदान हुआ जहां […]
लंदन: ब्रिटेन की संसद ने प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को एक और करार झटका देते हुए मध्यावधि चुनाव कराने की उनकी मांग को खारिज कर दिया है. इससे पहले भी सदन ब्रेक्जिट पर उनकी तीन योजनाओं को खारिज कर चुका है.
Boris Johnson's second bid for snap election rejected
Read @ANI Story | https://t.co/QiNC9qoHuK pic.twitter.com/9IP6InReTn
— ANI Digital (@ani_digital) September 10, 2019
मतदान के बाद प्रस्ताव खारिज हो गया
संसद में इस मामले में मतदान हुआ जहां सांसदों ने जॉनसन के प्रस्ताव के विरोध में मतदान किया. इसके बाद संसद पांच सप्ताह के लिए स्थगित हो गई. ब्रिटेन की संसद अब 14 अक्टूबर तक स्थगित रहेगी. वहीं यूरोपियन संघ की बैठक 17 और 18 अक्टूबर को होनी है, जिसमें जॉनसन को ब्रेक्जिट पर कोई नया तोड़ निकलने की उम्मीद है. सदन स्थगित करने का विवादित फैसला भी जॉनसन ने ही लिया था.
जॉनसन ने विपक्षी पार्टी पर बोला हमला
बता दें कि जॉनसन ने हाउस ऑफ कॉमन्स में एक नया बिल पेश किया जिसके पक्ष में 293 सांसदों ने मतदान किया जबकि इसके लिए न्यूनतम 434 सांसदों की जरूरत थी. इस प्रकार अगले महीने मध्यावधि चुनाव कराने की ब्रिटिश प्रधानमंत्री की मंशा को गहरा धक्का लगा है. इसके बाद बोरिस जॉनसन ने विपक्षी पार्टी पर हमला बोला.
मध्यावधि चुनाव पर अड़े बोरिस जॉनसन
कंजर्वेटिव पार्टी के नेता बोरिस जॉनसन ने कहा कि मैंने सदन से आग्रह किया था कि वे देश की जनता पर भरोसा करें लेकिन सांसदों ने एक बार फिर से आगे का रास्ता चुनने से इंकार कर दिया. जॉनसन ने कहा कि अब तो वे दो बार चुनाव में जाने की बात से इंकार कर चुके हैं. उन्होंने कहा कि मैं ब्रेजिक्ट पर और ज्यादा इंतजार नहीं कर सकता.