एप्प से आसान हो गयी जिंदगी
भागदौड़ भरी जिंदगी में छोटे-छोटे कामों के लिए वक्त निकालना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में अब लोगों का सहारा बन रहे हैं एप्प. जी हां, आम इनसान की जिंदगी में शामिल होते जा रहे इन एप्लीकेशंस ने लाइफ को बेहद आसान बना दिया है. यही वजह है कि इन पर निर्भरता को देखते […]
भागदौड़ भरी जिंदगी में छोटे-छोटे कामों के लिए वक्त निकालना मुश्किल होता जा रहा है. ऐसे में अब लोगों का सहारा बन रहे हैं एप्प. जी हां, आम इनसान की जिंदगी में शामिल होते जा रहे इन एप्लीकेशंस ने लाइफ को बेहद आसान बना दिया है. यही वजह है कि इन पर निर्भरता को देखते हुए वेबसाइट पर इतने तरह के एप्प उपलब्ध हैं कि आप कल्पना भी नहीं कर सकते.
गूगल प्ले स्टोर और विभिन्न वेबसाइट पर मौजूद एप्लीकेशंस में आम इनसान की जिंदगी के हर पहलू से जुड़े हुए एप्प मौजूद हैं.
योग, जिम से लेकर कुकिंग तक
ऐसे कई एप्प हैं, जो न केवल आपको योग की जानकारी देंगे, बल्कि उन्हें करने का तरीका भी बतायेंगे. वे घर की सुरक्षा भी करते हैं. इसकी खूबी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि होम एप्लायंस से लेकर ऑटोमोबाइल तक इससे ऑपरेट हो जा रहे हैं.
रेसिपी एप्स
कुकिंग का शौक यदि आपने पाल रखा है और आप चाहते हैं कि आपके बनाये खाने को खाने के बाद लोग वाह-वाह करें, तो इन साइट्स पर मौजूद एप्स आपकी ख्वाहिश को जरूर पूरा कर सकते हैं. ये सुविधा वे नि:शुल्क देते हैं. इसके लिए बस आपको हर तरह के डिश और उन्हें बनाने की रेसिपी से गुलजार एप्स को डाउनलोड करना होगा.
सिक्योरिटी एप्स
इस एप्स की हेल्प से आप फोन के जरिये मीलों दूर अपने घर पर नजर रख सकते हैं. घर में इंस्टॉल कैमरों को इंटरनेट से कनेक्ट करके संबंधित एप्प को डाउनलोड करने से कैमरे में जेनरेट होनेवाले फुटेज आप अपने मोबाइल पर प्राप्त कर सकते हैं.
एग्जाम में हेल्पफुल
विभिन्न कॉम्पटीटिव एग्जाम के लिए पब्लिश होनेवाली किताबें एप्स के रूप में मौजूद हैं. इनकी मदद से आप आसानी से प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर सकते हैं.
इनके लिए भी एप्स
इन दिनों एप्प की मदद से बाइक से लेकर कार तक ऑपरेट की जा सकती है. स्ट्रोलॉजी एप्स भी हिट काफी हिट है. न्यूज पोर्टल, रेलवे इंफॉर्मेशन, भक्ति गीत और चालीसा के लिए भी एप्स उपलब्ध हैं.
फिटनेस एप्स
आज की लाइफस्टाइल बहुत बिजी हो गयी है. ऐसे में लोग फिटनेस के लिए समय ही नहीं निकाल पा रहे हैं. इसमें ये एप्स मददगार साबित हो सकते हैं. इनमें योग, जिम मेडिटेशन, एरोबिक्स आदि की बारीकियों को विजुलाइज तरीके से बताया गया है. इनकी मदद से आप बिना जिम गये खुद को फिट और हेल्दी रख सकते हैं.