भारत प्रत्येक वैश्विक मंच पर उठाएगा आतंकवाद का मुद्दा- सैयद अकबरुद्दीन
नयी दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं जहां पीएम मोदी भी अपने सात दिवसीय अमेरिकी दौरे के तहत मौजूद रहेंगे. इस मौके पर एक प्रेस कांफ्रेंस में अकबरूद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र जेनरल एसेंबली में भारत के पक्ष, भारत-अमेरिका संबंध, और आतंकवाद के प्रति भारत के रुख के […]
नयी दिल्ली: संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन फिलहाल न्यूयॉर्क में हैं जहां पीएम मोदी भी अपने सात दिवसीय अमेरिकी दौरे के तहत मौजूद रहेंगे. इस मौके पर एक प्रेस कांफ्रेंस में अकबरूद्दीन ने संयुक्त राष्ट्र जेनरल एसेंबली में भारत के पक्ष, भारत-अमेरिका संबंध, और आतंकवाद के प्रति भारत के रुख के बारे में बातचीत की.
India's Permanent Representative to United Nations, Syed Akbaruddin in New York, USA: Terrorism has & will be a major factor in India‘s foreign policy orientation, that is because it affects our people in ways which very few external influences do. pic.twitter.com/WT9NbG0rkJ
— ANI (@ANI) September 21, 2019
आतंकवाद से प्रभावित रहा है भारत
सैयद अकबरूद्दीन ने आतंकवाद के मसले पर कहा कि, आतंकवाद भारत की विदेश नीति में एक प्रमुख कारक के तौर पर विद्यमान रहा है क्योंकि हम इसकी वजह से जितना प्रभावति हैं उतने नकारात्मक ढंग से किसी भी और बाहरी तत्व ने भारत को प्रभावित नहीं किया. उन्होंने कहा कि, भारत लंबे समय से आतंकवाद से पीड़ित रहा है और इसने काफी समय तक हमें नकारात्मक रुप से प्रभावित किया है इसलिए हर वैश्विक मंच पर ये हमारे प्रमुख मुद्दों में से एक रहेगा.
India's Permanent Representative to United Nations, Syed Akbaruddin: After more than a decade of trying we were able to get the UN Sanctions Committee to list Masood Azhar as a designated terrorist. These are 2 factors both in space&scope of 1 year where there has been movement. pic.twitter.com/ahtIr6DFHH
— ANI (@ANI) September 21, 2019
दो प्रमुख बदलाव देखने को मिला
उन्होंने कहा कि इस साल आतंकवाद से मुकाबला करने के मामले में भारत के प्रयासों की बदौलत दो प्रमुख बदलाव देखने को मिले. पहला तो ये कि पहली बार यूनाइटेड नेशन्स सिक्योरिटी काउंसिल ने पुलवामा में हमारे सीआरपीएफ जवानों पर हुए आतंकवादी हमले की निंदा की वहीं करीब एक दशक तक लगातार कोशिश के बाद यूएन में हम मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करवा पाने में सफल रहे हैं.
पीएम मोदी के दौरे का जिक्र
सैयद अकबरूद्दीन ने इस मौके पर पीएम मोदी के अमेरिकी दौरे का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि जब पीएम मोदी यूएन जेनरल एसेंबली के सत्र को संबोधित करेंगे तो प्रमुखा से आंतकवाद के मुद्दे को वैश्विक मंच पर रखेंगे. वो इंटरनेट और साइबरस्पेस के माध्यम से आतंकवाद फैलाने की कोशिशों पर भी वैश्विक समुदाय का ध्यान आकर्षित करेंगे. अकबरूद्दीन ने कहा कि हम हर वैश्विक मंच में आतंकवाद के मुद्दे तथा इसके खतरों का मुद्दा उठायेंगे.
इमरान खान पर साधा निशाना
अकबरूद्दीन ने इस मौके पर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पिछले कुछ समय में मैंने देखा है कि कुछ लोग संयुक्त राष्ट्र में नाटकीयता से खुद को पीड़ित बताते हैं और इन मंचो का इस्तेमाल दोहरा चरित्र दिखाने के लिए करते हैं.
उन्होंने कश्मीर के मुद्दे पर कहा कि इमरान खान चाहते हैं कि कश्मीर पर बातचीत हो लेकिन जो तरीका उन्होंने चुना है वो वैश्विक मानदंडो के मुताबिक नहीं है. उनका इशारा कश्मीर को अतंर्राष्ट्रीय मुद्दा बनाने की कोशिशों की तरफ था.
भारत-अमेरिका रिश्तों की बात
संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि हाल के दिनों में भारत और अमेरिका के बीच संबधों में उछाल आया है. दोनों देशों के राष्ट्राध्यक्षों के बीच साझा विश्वास और सहयोद बढ़ा है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी अपने अमेरिकी दौरे के दौरान एक सप्ताह में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के साथ दो बार मुलाकात करेंगे.
India's Permanent Representative to UN, S Akbaruddin in New York: There has been a consistent trajectory of boom in India-US relations. This is perhaps fourth instance of meeting b/w PM and Pres Trump this year. These are reflections of that boom&rapid growth of ties b/w India&US pic.twitter.com/PfME3C48nc
— ANI (@ANI) September 21, 2019
इस दौरान दोनों ह्यूस्टन में हाउडी मोदी कार्यक्रम में 50 हजार भारतीय-अमेरिकियों को संबोधित भी करेंगे. ये उदाहरण है कि दोनों देशों में कितना अधिक कूटनीतिक और व्यापारिक विश्वास बढ़ा है.