नयी दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक ने विशेष कैडर अधिकारी के विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. एसबीआई ने डेवलपर, सिस्टम/सर्वर एडमिनिस्ट्रेटर, डेटाबेस एडमिनिस्ट्रेटर, क्लाउड एडमिनिस्ट्रेटर, नेटवर्क इंजीनियर, टेस्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर, आईटी रिस्क मैनेजर, आईटी मैनेजर, प्रोजेक्ट मैनेजर जैसे पदों के लिए कुल 477 वैकेंसी निकाली हैं.
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 सितंबर है. योग्य उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन लिखित परीक्षा और फिर लिखित परीक्षा में शार्टलिस्टेट उम्मीदवारों के व्यक्तिगत साक्षात्कार के आधार पर किया जायेगा.
ऑनलाइन परीक्षा के माध्यम से होगा चयन
उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. पहले उम्मीदवारों को रजिस्ट्रेशन करना होगा. आवेदन शुल्क के तौर पर उम्मीदवारों को 750 रुपये का भुगतान करना होगा. शुल्क का भुगतान इंटरनेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड के जरिये किया जा सकता है. आवेदन से पहले उम्मीदवार ये सुनिश्चित कर लें कि वे इन पदों के लिए जरूरी योग्यताओं को पूरी करते हैं.
एसबीआई एसओ पद के लिए शैक्षणिक योग्यता
डेवलपर, सिस्टम / सर्वर प्रशासक, डेटाबेस प्रशासक, क्लाउड प्रशासक, नेटवर्क इंजीनियर, परीक्षक, WAS प्रशासक, इन्फ्रास्ट्रक्चर इंजीनियर, UX डिजाइनर, आईटी जोखिम प्रबंधक, आईटी सुरक्षा विशेषज्ञ, परियोजना प्रबंधक, अनुप्रयोग वास्तुकार, तकनीकी नेतृत्व, बुनियादी ढांचा वास्तुकार – इन पदों पर आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बीई/ बीटेक इन कंप्यूटर साइंस / आईटी / ईसीई या एमसीए / एम.एससी (आईटी) / एम.एससी होना चाहिए. साथ ही उम्मीदवार को संबंधित क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव भी होना चाहिए.
उप प्रबंधक, सुरक्षा विश्लेषक, प्रबंधक और मुख्य प्रबंधक – किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से बी.ई./ बीटेक, कंप्यूटर साइंस/ सूचना प्रौद्योगिकी/इलेक्ट्रॉनिक्स/इलेक्ट्रॉनिक्स और दूरसंचार/इलेक्ट्रॉनिक्स और संचार / इलेक्ट्रॉनिक्स और उपकरण में प्रासंगिक डिग्री होनी चाहिए.
एसबीआई एसओ के लिए आवेदन प्रक्रिया
योग्य उम्मीदवार निर्धारित तिथि तक या उससे पहले ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. पद, योग्यता तथा संबंधित अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट https://www.sbi.co.in/careers/ को विजिट कर सकते हैं.