न्यूयॉर्क : पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने अपने ही देश की पोल खोलकर रख दी है. उन्होंने माना कि खूंखार आतंकी संगठन अल कायदा की ट्रेनिंग पाकिस्तान में ही हुई थी. आपको बता दें कि मारे जा चुके आतंकी ओसाम बिन लादेन के नेतृत्व वाले आतंकवादी संगठन अल कायदा ने ही 9/11 जैसी भयावह आतकंवादी घटना को अंजाम दिया था.
अमेरिकी थिंक टैंक काउिंसल ऑन फॉरन रिलेशंस (सीएफआर) में इमरान अपने कबूलनामे में कहा कि 11 सितंबर, 2001 को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेड सेंटर पर हमले से पहले अल कायदा के आतंकवादियों को पाकिस्तानी आर्मी और आईएसआई ने ट्रेनिंग देने का काम किया था. पाकिस्तान की सरकार ने 9/11 की विनाशकारी घटना के बाद उन आतंकी समूहों के प्रति अपनी नीति बदल ली, लेकिन पाकिस्तानी आर्मी इसके खिलाफ नजर आयी.
बताया जा रहा है कि पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान से सवाल किया गया था कि अल कायदा चीफ ओसामा बिन लादेन ऐबटाबाद में मौजूद था जिसे यूएस नेवी सील्स ने मार गिराया. घटना की पाकिस्तान की सरकार ने जांच क्यों नहीं करायी ? सवाल के जवाब में इमरान ने कहा कि पाकिस्तान ने घटना की जांच की थी, लेकिन मैं कहूंगा कि पाकिस्तान आर्मी, आईएसआई ने 9/11 से पहले अल कायदा को ट्रेंड करने का काम किया…यही कारण है कि, हमेशा लिंक जुड़ते रहे. आर्मी में मौजूद कई ओहदेदार 9/11 के बाद बदली नीति से सहमत नजर नहीं आये.
यहां आपको बताते चलें कि अल कायदा और इसके चीफ ओसामा बिन लादेन पर पाकिस्तान की ओर से यह दूसरा कबूलनामा है. तीन महीने में यह दूसरी बार ऐसी बात कही गयी है. पाक पीएम ने जुलाई के महीने में कहा था कि ओसामा पाकिस्तान में मौजूदगी था जिसके बारे में हमें पता था. खुफिया एजेंसी आईएसआई ने सीआईए को ओसामा के बारे में जानकारी दी थी. इसी जानकारी के आधार पर अमेरिका ने उसे ढूंढा और मार गिराया.
यदि आपको याद हो तो अमेरिका ने 2 मई, 2011 की आधी रात को बेहद गुप्त ऑपरेशन किया था और ओसामा को पाकिस्तान में घुसकर मार गिराया था.