जहां है इजाज़त नग्न बॉडी पेंटिंग की

न्यूयॉर्क में कलाकारों के एक समूह ने 40 नग्न मॉडलों को सार्वजनिक रूप से पेंट किया. उनका उद्देश्य इंसानी रूप का महत्त्व जताना था. शहर के सेंट्रल पार्क में बॉडीपेंटिंग की गई, जिसके बाद ब्रॉडवे पर एक मार्च निकाला गया और टाइम्स स्क्वॉयर पर फ़ोटो शूट किया गया. (तस्वीरें देखने कि लिए क्लिक: करें मोहे […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 9:16 AM

न्यूयॉर्क में कलाकारों के एक समूह ने 40 नग्न मॉडलों को सार्वजनिक रूप से पेंट किया. उनका उद्देश्य इंसानी रूप का महत्त्व जताना था.

शहर के सेंट्रल पार्क में बॉडीपेंटिंग की गई, जिसके बाद ब्रॉडवे पर एक मार्च निकाला गया और टाइम्स स्क्वॉयर पर फ़ोटो शूट किया गया.

(तस्वीरें देखने कि लिए क्लिक: करें मोहे रंग दे, मोहे रंग दे..)

कलाकार एंडी गोलुब ने दावा किया कि न्यूयॉर्क अकेला अमरीकी शहर है जहां बॉडीपेंटिंग दिवस की इजाज़त है.

हालांकि उन्हें और एक मॉडल को 2011 में शहर में एक नग्न बॉडी पेंटिंग सत्र आयोजित करने पर गिरफ़्तार कर लिया गया था.

अधिकारियों के साथ संघर्ष के चलते मॉडल यो वेस्ट को कानूनी कार्रवाई करनी पड़ी जिसके बाद करीब 9,01,275 रुपये के भुगतान पर मामला निपटा.

बॉडी पेंटिंग का प्रस्ताव

न्यूयॉर्क में किसी कार्यक्रम या कलात्मकता के लिए सार्वजनिक नग्नता की इजाज़त है. कार्यक्रम आयोजक गोलुब को इस कार्यक्रम की इजाज़त मिली थी, जिसमें पुलिस की सहमति भी शामिल थी.

अपनी वेबसाइट में गोलुब ने कहा है, "कला को सिर्फ़ कैनवास तक या कमरे के अंदर तक महदूद नहीं रखा जाना चाहिए. मेरे लिए कला खुद की खोज करना और इसे लोगों के साथ साझा करना है."

नग्न बॉडी कला के दिवस को मनाने के दिन आयोजकों ने लोगों को भी प्रस्ताव दिया कि वह चाहें तो अपने शरीर को पेंट करवा लें.

इससे पहले इसी महीने ऑस्ट्रिया के शहर पोएर्टशाश एम वूरदेर्सी में विश्व बॉडी पेंटिंग उत्सव का आयोजन किया गया था. इसमें 47 देशों के कलाकारों ने शानदार डिज़ाइनों का प्रदर्शन किया था.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version