उत्तराखंड में बादल फटा, सात की मौत

शिव जोशी देहरादून से बीबीसी हिंदी डॉट कॉम के लिए उत्तराखंड के टिहरी ज़िले के एक गांव में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है. ये घटना गुरुवार तड़के लगभग तीन बजे की है. हादसा टिहरी ज़िले की घनसाली तहसील के नैलचामी नौताड़ गांव में हुआ. इस इलाके में करीब 5,000 लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 1, 2014 9:16 AM

उत्तराखंड के टिहरी ज़िले के एक गांव में बादल फटने से सात लोगों की मौत हो गई है. ये घटना गुरुवार तड़के लगभग तीन बजे की है.

हादसा टिहरी ज़िले की घनसाली तहसील के नैलचामी नौताड़ गांव में हुआ. इस इलाके में करीब 5,000 लोग रहते हैं.

घनसाली विधानसभा सीट के विधायक भीमलाल आर्य ने बीबीसी को बताया, ”बादल क़रीब तीन बजे फटा है. 7 लोगों के मरने की सूचना है. इनमें से तीन शव मिल गए हैं.”

उनका कहना है, ”तीन-चार लोग मलबे में दबे हो सकते हैं. एक आदमी घायल हुआ है. बचाव दल मौके पर है.”

भीमलाल आर्य ने बीबीसी को ये भी बताया कि प्रभावित इलाक़े में खेती की ज़मीन भी बह गई है, पेयजल व्यवस्था और बिजली के तार क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

बीते दो हफ्ते से उत्तराखंड में मॉनसून अपना असर दिखा रहा है. ख़राब मौसम की वजह से चारधाम यात्रा रुकी हुई है.

जगह-जगह सड़कें टूट गई हैं और रास्ते बंद हो गए हैं. मौसम विभाग के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक उत्तराखंड के कई इलाकों में भारी बारिश के आसार हैं.

(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए यहां क्लिक करें. आप हमें फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी फ़ॉलो कर सकते हैं.)

Next Article

Exit mobile version