23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अमेरिकी कांग्रेस की रिपोर्ट का दावा- अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में हिन्दुस्तान सबसे बड़ा भागीदार

नयी दिल्ली: भारत ना केवल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक स्तर पर निर्णायक भूमिका निभा रहा है बल्कि इससे पीड़ित पड़ोसी देशों को उबारने में भी मदद कर रहा है. अमेरिकी कांग्रेस की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में भारत सबसे बड़ा क्षेत्रीय भागीदार रहा है. लेकिन उसने […]

नयी दिल्ली: भारत ना केवल आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में वैश्विक स्तर पर निर्णायक भूमिका निभा रहा है बल्कि इससे पीड़ित पड़ोसी देशों को उबारने में भी मदद कर रहा है. अमेरिकी कांग्रेस की एक ताजा रिपोर्ट में कहा गया है कि अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में भारत सबसे बड़ा क्षेत्रीय भागीदार रहा है. लेकिन उसने काबुल के साथ रक्षा संबंध गहरे करने की दिशा में कोई रुचि नहीं दिखाई है.

पुनर्निर्माण में भारत सबसे बड़ा भागीदार

‘कांग्रेशनल रिसर्च सर्विस’ (सीआरएस) ने अफगानिस्तान पर अपनी ताजा रिपोर्ट में कहा,‘ अफगानिस्तान के पुनर्निर्माण में भारत सबसे बड़ा क्षेत्रीय भागीदार रहा है लेकिन उसने काबुल के साथ रक्षा संबंध गहरे करने की दिशा में कोई रुचि नहीं दिखाई है’. सीआरएस ने ‘अफगानिस्तान: बैकराउंड एंड यूएस पॉलिसी इन ब्रीफ’ शीर्षक वाली अपनी रिपोर्ट में कहा कि ट्रम्प ने अफगानिस्तान के आर्थिक विकास में बड़ी भूमिका निभाने के लिए भारत को प्रोत्साहित किया है.

भारत की गतिविधि से चिंतित पाकिस्तान

रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे अफगानिस्तान में भारत की गतिविधि को लेकर पाकिस्तान की चिंताएं बढ़ी हैं. इसमें कहा गया, ‘पाकिस्तान का सुरक्षा प्रतिष्ठान भारत के रणनीतिक घेराव को लेकर चिंतित है. वह अफगान तालिबान को अपेक्षाकृत मित्रवत और एक ऐसा भारत विरोधी तत्व मानता है, जिसपर वह भरोसा कर सकता है.’

आज मुलाकात करेंगे मोदी और ट्रंप

यह रिपोर्ट ऐसे समय में आई है जब हाल में ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने भारतीय अमेरिकियों को संबोधित किया था. ट्रम्प मोदी के साथ मंगलवार को बैठक करेंगे. ट्रम्प ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान से भी सोमवार रात मुलाकात की थी.

न्यूयॉर्क में ट्रम्प-मोदी की बैठक की पूर्व संख्या पर विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने अफगानिस्तान पर अमेरिका के विशेष प्रतिनिधि जलमी खलीलजाद से सोमवार को मुलाकात की थी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें