ग्लोबल बिजनेस फोरम में बोले PM मोदी- यदि आप बड़े बाजार में निवेश करना चाहते हैं तो भारत में आपका स्वागत

न्यूयॉर्कः अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत की अपेक्षाओं और उम्मीदों और भारत के फ्यूचर डायरेक्शन पर अपनी बात रखने का मौका दिया उसके लिए मैं फोरम का आभार व्यक्त करता हूं. आप भारत में उस सरकार को देख रहे हैं जिसने पहले […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 25, 2019 7:03 PM

न्यूयॉर्कः अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्लूमबर्ग ग्लोबल बिजनेस फोरम को सम्बोधित किया. उन्होंने कहा कि भारत की अपेक्षाओं और उम्मीदों और भारत के फ्यूचर डायरेक्शन पर अपनी बात रखने का मौका दिया उसके लिए मैं फोरम का आभार व्यक्त करता हूं. आप भारत में उस सरकार को देख रहे हैं जिसने पहले से ज्यादा बहुमत हासिल किया. इस चुनाव में लोगों ने अपना सेंटीमेंट ही नहीं बल्कि विकास के प्रति अपना जजमेंट भी दिया है.

भारत की जनता उस सरकार के साथ खड़ी है जो बिजनेस एनवायरमेंट के लिए सख्त से सख्त कदम उठा सकती है.अभी हमने कॉर्पोरेट सेक्टर में टैक्स कम किया है, जिसे उद्योग जगत में एतिहासिक कदम बताया है. हमने सरकार बनने के बाद से 50 से ज्यादा ऐसे कानूनों को समाप्त कर दिया है जो विकास में बाधा पैदा कर रहे थे. पीएम मोदी ने कहा कि अभी तो हमारी सरकार को चार माह हुए हैं. ये तो अभी शुरुआत है.

पूरे विश्व के लिए सबसे शानदार मौका

पीएम मोदी ने कहा कि पूरे विश्व के लिए यह सबसे शानदार मौका है भारत में निवेश करने के लिए. हमारे यहां मध्यम वर्ग निवेश के लिए बहुत विस्तार है. हमारा युवा वर्ग एप इंडस्ट्री के लिए बहुत बड़ा बाजार है. हमारा इन्फा्रस्ट्रक्चर निर्माण तेज गति से चल रहा है. चाहे रोड हो या हवाई क्षेत्र हर जगह आपको बिजनेस को बढ़ाने की सहुलियत मिलेगी. आप मैकिंग इंडिया, फोर इंडिया एंड फोर वर्ल्ड, कम टू इंडिया. साथियों भारत में इन्फा्रस्ट्रक्चर पर हमारी सरकार जितना निवेश कर रही है पहले कभी नहीं हुआ.

सुनाई भारत के विकास की कहानी

हम 100 लाख करोड़ रुपए इन्फ्रास्ट्रक्चर पर खर्च करने जा रहे हैं. पीएम मोदी ने कहा कि भारत ने एक बड़ा लक्ष्य रखा है. भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर ईकोनामी बनाना है। इसके लिए हम कमर कसके काम कर रहे हैं. इसके लिए हमारे पास कपेविलिटी, करेज और कंडीशन भी है. भारत में ऐसी पॉलीटिकल स्टेबिलिटी दशकों बाद आई है. इससे ग्रोथ को बल मिलता है.

भारत आज दुनिया के सबसे बड़े आरएनडी फैसिलिटि वाले देशों में से एक है. अमेरिका और चीन के बाद भारत यूनिकेंस के मामले में तीसरे स्थान पर है. भारत में परचेजिंग कैपेसिटी बढ़ने के साथ डिमांड भी बढ़ रही है. भारत दुनिया का तीसरा बड़ा एविएशन मार्केट बन चुका है. पीएम मोदी ने कहा कि पहले भारत में टैक्स का जाल था.

अब जीएसटी से पूरे देश में एक ही टैक्स लागू हो गया है. टैक्स से जुड़े कानून में सुधार किया है. तीन करोड़ से ज्यादा लोगों को बैंकिंग से पहली बार जोड़ा गया है.आज लगभग हर भारतीय के पास यूनिक आइडेंटिटी नम्बर, मोबाइल और बैंक खाता है. यही कारण है कि विभिन्न क्षेत्रों में भारत की स्थिति में अभूतपूर्व सुधार हुआ है. ये रैंकिंग ऐसे ही नहीं बढ़ती, इसके लिए हमने ग्राउंड लेबल पर जाकर व्यवस्था को बदला है. बीते पांच साल सालों में जितना एफडीआई हुआ है वो पिछले 20 साल के एफडीआई का 50 फीसदी है.

ग्लोबल वार्मिंग के क्षेत्र में भारत उठा रहा बड़ा कदम

पूर्व मेयर माइकल ब्लूमबर्ग ने पीएम मोदी से ग्लोबल वार्मिंग को लेकर सवाल किया. जिस पर पीएम मोदी ने कहा कि हमें प्रकृति के दोहन की अनुमति है. हमें मानव विहेवियर को प्रकृति के साथ जोड़ना है. उन्होंने कहा कि ग्लोवल वार्मिंग के क्षेत्र में भारत कदम उठा रहा है. पीएम मोदी ने कहा कि हम परमाणु ऊर्जा के सदस्य नहीं होने के कारण हमारे सामने परमाणु ऊर्जा को लेकर समस्या है.

पीएम मोदी ने कहा कि पर्यावरण के साथ पानी एक बड़ी समस्या है. इसके लिए हमनें जलशक्ति मंत्रालय बनाया है. इसके साथ ही उन्होंने सिंगल यूज प्लास्टिक बैन पर अपनी बात कही. उन्होंने कहा कि दुनिया का तीसरा कोल रिजर्व भारत में है. हम इसे नकार नहीं सकते. इसके लिए कोल माइनिंग में सुधार के साथ इसे कोल गैसिंग कर पर्यावरण में सुधार कर सकते हैं.

सोशल मीडिया को फेक न्यूज से बचाना जरूरी

सोशल मीडिया में फैलाई जाने वाली अफवाह को लेकर पीएम मोदी से सवाल किया. इस पर पीएम मोदी ने कंधार के प्लेन हाइजैक की घटना का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि उस समय इलेक्ट्रानिक मीडिया ने अफवाह फैलाने से रोकने के लिए खुद ही प्रयास किए. लेकिन अब मीडिया में प्रतिस्पर्धा के कारण वो बात नहीं रही. उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया ने अच्छा किया, लेकिन अब यह अफवाह का माध्यम भी बना है.

हालांकि सोशल मीडिया पर फेक न्यूज रोकने के लिए प्रयास भी किए जा रहे हैं. ऐसे में फॉरवर्ड करने पर तकनीकी रूप से रोक लगाने के बारे में विचार किया जाना चाहिए. पीएम मोदी ने कहा कि सोशल मीडिया को गुड गवर्नेंस के लिए काम लिया जा रहा है. पूर्व मेयर ब्लूमवर्ग ने पीएम मोदी का फोरम में आने के लिए आभार जताया. अंत में पीएम मोदी ने कहा कि अब भारत आपका इंतजार कर रहा है. आप भारत आइये मैं आपके स्वागत के लिए तैयार हूं

Next Article

Exit mobile version