पूर्वी इंडोनेशिया में 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके
जकार्ता : पूर्वी इंडोनेशिया के मालुकु द्वीप में बृहस्पतिवार को 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. अमेरिका के भूकंप वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी. हालांकि यहां भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है. अमेरिकी भू-गर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, स्थानीय समय के हिसाब से सुबह 8:46 बजे मालुकु प्रांत […]
जकार्ता : पूर्वी इंडोनेशिया के मालुकु द्वीप में बृहस्पतिवार को 6.5 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किये गये. अमेरिका के भूकंप वैज्ञानिकों ने यह जानकारी दी. हालांकि यहां भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी नहीं की गयी है.
अमेरिकी भू-गर्भीय सर्वेक्षण के अनुसार, स्थानीय समय के हिसाब से सुबह 8:46 बजे मालुकु प्रांत के अम्बोन से 37 किलोमीटर दूर 29 किलोमीटर की गहराई में भूकंप आया. इस भूकंप से किसी प्रकार के जान-माल का नुकसान होने की तत्काल कोई खबर नहीं है.
इस द्वीप समूह पर पहले भी कई बार खतरनाक भूकंप आ चुके हैं. एक संवाददाता ने एम्बोन में बताया, ‘मैं अपने परिवार के साथ सो रहा था. तभी घर हिलने लगा.’ उन्होंने कहा, ‘भूकंप वाकई बेहद शक्तिशाली था. हम अपने घरों से बाहर निकले और देखा तो हमारे पड़ोसी भी बाहर निकल रहे थे. सभी घबराये हुए थे.’
सुलावेसी के पालू में पिछले साल 7.5 तीव्रता के भूकंप और उसके बाद आयी सुनामी से 4,300 लोगों की मौत हो गयी थी. भारी संख्या में लोग लापता हो गये थे.