इंडोनेशिया में भूकंप से नवजात सहित 20 लोगों की मौत, 100 घायल

एम्बोन सिटी (इंडोनेशिया) : इंडोनेशिया के सुदूर मालुकु द्वीप में गुरुवार को 6.5 तीव्रता के आये भूकंप में एक नवजात सहित 20 लोगों की मौत हो गयी, दर्जनों अन्य घायल हो गये. भूकंप से कई मकान ध्वस्त हो गये और भूस्खलन की घटनाएं सामने आयी. यहां तक कि एक व्यक्ति की इसमें दबने से मौत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 26, 2019 6:06 PM

एम्बोन सिटी (इंडोनेशिया) : इंडोनेशिया के सुदूर मालुकु द्वीप में गुरुवार को 6.5 तीव्रता के आये भूकंप में एक नवजात सहित 20 लोगों की मौत हो गयी, दर्जनों अन्य घायल हो गये. भूकंप से कई मकान ध्वस्त हो गये और भूस्खलन की घटनाएं सामने आयी. यहां तक कि एक व्यक्ति की इसमें दबने से मौत हो गयी.

भूकंप से भयभीत लोग गिरती इमारतों के बीच दौड़ते नजर आये. राष्ट्रीय आपदा न्यूनीकरण प्रवक्ता अगुस विबोवो ने मृतकों की संख्या बताते हुए कहा, कम से कम 100 लोग घायल हुए हैं और 2000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. उन्होंने बताया कि मृतकों में एक नवजात बच्चा भी शामिल है. इससे पहले स्थानीय आपदा एजेंसी के अधिकारियों ने बताया था कि कुछ पीड़ितों की मौत मलबे में दबने से हुई, जबकि एक व्यक्ति भूस्खलन की चपेट में आ गया. करीब 400,000 आबादी वाले एम्बोन शहर के निवासी घायल नागरिकों की मदद कर रहे हैं. ऐसी तस्वीरें सामने आयी हैं जिसमें ध्वस्त मकान और मलबा दिख रहा है.

इंडोनेशिया के मौसम, जलवायु और भू भौतिकी एजेंसी में भूकंप एवं सुनामी इकाई के प्रमुख रहमत त्रियोनो ने कहा, भूकंप का असर एम्बोन शहर और आस-पास के इलाकों में महसूस किया गया. कई लोग कंपन के साथ उठे. ऐसा महसूस हो रहा था जैसे ट्रक बगल से गुजर रहा हो. अमेरिकी भूगर्भ सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र मालुकु प्रांत के एम्बोन से 37 किलोमीटर पूर्वोत्तर में जमीन से 29 किलोमीटर नीचे था. इलाके में भूकंप के बद भी करीब दो दर्जन झटके महसूस किये गये. इनमें से एक की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.6 मापी गयी. उल्लेखनीय है कि अगस्त में भी जावा द्वीप में भूकंप के झटके महसूस किये गये थे जिसमें पांच लोगों की मौत हुई थी.

Next Article

Exit mobile version