Loading election data...

विश्व मंच पर पाकिस्तान की नौटंकी जारी: जयशंकर के रहते सार्क की बैठक में नहीं पहुंचे विदेश मंत्री कुरैशी

संयुक्त राष्ट्र : कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मुंह की खाने के बाद बौखलाये पाकिस्तान की अजीबोगरीब हरकतें लगातार जारी हैं. इस बार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दक्षेस (सार्क) की एक अहम बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संबोधन का बहिष्कार किया. मामले को लेकर कुरैशी ने कहा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 27, 2019 7:39 AM

संयुक्त राष्ट्र : कश्मीर को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मुंह की खाने के बाद बौखलाये पाकिस्तान की अजीबोगरीब हरकतें लगातार जारी हैं. इस बार पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने दक्षेस (सार्क) की एक अहम बैठक में भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के संबोधन का बहिष्कार किया.

मामले को लेकर कुरैशी ने कहा कि उनका देश भारत के साथ तब तक कोई सम्पर्क नहीं करेगा जब तक कि वह कश्मीर में ‘‘पाबंदी’ समाप्त नहीं करता. यहां संयुक्त राष्ट्र महासभा सत्र के इतर यह बैठक कुरैशी की अनुपस्थिति में शुरू हुई.

पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी ने ट्वीट किया कि कुरैशी ने दक्षेस मंत्रियों की परिषद की बैठक में भारतीय विदेश मंत्री सुब्रह्मण्यम जयशंकर के शुरूआती संबोधन के समय शामिल होने से इनकार कर दिया. उसने कहा कि पाकिस्तान भारत के साथ तब तक कोई बातचीत शुरू नहीं करेगा ‘‘जब तक वे कश्मीर में पाबंदी समाप्त नहीं करता.’ उन्होंने कहा कि उन्हें कश्मीरियों के मानवाधिकारों की रक्षा करनी चाहिए, सुनिश्चित करना चाहिए कि उनका संरक्षण हो और उनका दमन-शोषण नहीं किया जाए.

कुरैशी जयशंकर के संबोधन के बाद ही वहां पहुंचे. बैठक के लिए देर से आने के बारे में पूछे जाने पर, कुरैशी ने कहा कि वह कश्मीर पर विरोध स्वरूप भारतीय मंत्री के साथ नहीं बैठना चाहते हैं. जयशंकर से जब उनके संबोधन के दौरान उनके पाकिस्तानी समकक्ष की अनुपस्थिति पर टिप्पणी करने के लिए कहा गया तो उन्होंने कहा ‘‘नहीं’.

भारत द्वारा गत अगस्त में जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के लिए संविधान के अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त करने के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ गया है. भारत के फैसले पर पाकिस्तान की ओर से तीखी प्रतिक्रिया आयी. पाकिस्तान ने राजनयिक संबंधों को कमतर किया और भारतीय उच्चायुक्त को निष्कासित कर दिया. भारत द्वारा जम्मू कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने के बाद पाकिस्तान कश्मीर मुद्दे का अंतरराष्ट्रीय बनाने की कोशिश कर रहा है लेकिन नयी दिल्ली ने कहा है कि अनुच्छेद 370 के प्रावधान समाप्त करना उसका आंतरिक मामला है.

दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (दक्षेस) एशिया का क्षेत्रीय समूह है. इसमें भारत, पाकिस्तान, अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, मालदीव, नेपाल और श्रीलंका शामिल हैं. पिछले साल तत्कालीन विदेश मंत्री सुषमा स्वराज दक्षेस के मंत्रियों की परिषद की बैठक में अपने संबोधन के बाद वहां से निकल गयी थीं.

उस समय जम्मू कश्मीर में तीन पुलिसकर्मियों की निर्मम हत्या और कश्मीर में मारे गए एक आतंकवादी का महिमामंडन करते हुए पाकिस्तान द्वारा डाक टिकट जारी करने के बाद दोनों देशों में तनाव था.

Next Article

Exit mobile version