भारतीय सेना का हिस्सा बनने का मिल रहा है सुनहरा मौका, इच्छुक उम्मीदवार 16 अक्टूबर तक करें आवेदन
नयी दिल्ली: आपको साहसिक काम करना अच्छा लगता है और चुनौतियां पसंद है तो सुरक्षा बलों में ऑफिसर बनना सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आप भारतीय सेना जैसे सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय सुरक्षा बल, औद्योगिक सुरक्षा बल आदि का चयन करियर के लिए कर सकते हैं. कम्प्यूटर आधारित परीक्षा से होगा चयन हाल ही […]
नयी दिल्ली: आपको साहसिक काम करना अच्छा लगता है और चुनौतियां पसंद है तो सुरक्षा बलों में ऑफिसर बनना सबसे बेहतरीन विकल्प हो सकता है. आप भारतीय सेना जैसे सीमा सुरक्षा बल, केंद्रीय सुरक्षा बल, औद्योगिक सुरक्षा बल आदि का चयन करियर के लिए कर सकते हैं.
कम्प्यूटर आधारित परीक्षा से होगा चयन
हाल ही में कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सेंट्रल पुलिस ऑर्गनाइजेशन (सीपीओ) परीक्षा 2019-20 का आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है. इस परीक्षा में सफल उम्मीदवार दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेज में सब-इंस्पेक्टर (एसआई) और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर बनने के लिए पात्र हो जायेंगे.
कर्मचारी चयन आयोग द्वारा दिल्ली पुलिस और सीएपीएफ में सब-इंस्पेक्टर और सीआईएसएफ में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर की नियुक्ति के लिए अखिल भारतीय स्तर पर कंप्यूटर आधारित परीक्षा आयोजित की जायेगी. रिक्तियों का विवरण एसएससी द्वारा वेबसाइट पर बाद में उपलब्ध कराया जायेगा.
सीएपीएफ में एसआई और सीआईएसएफ में एएसआई के रूप में चयनित अभ्यर्थियों की नियुक्ति देश के किसी भी हिस्से में हो सकती है. इस परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक युवा एसएससी की वेबसाइट पर जाकर 16 अक्तूबर, 2019 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन के लिए जरूरी है स्नातक की डिग्री
एसएसएसी सीपीओ 2019 परीक्षा के लिए अभ्यर्थी का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से किसी विषय में स्नातक होना अनिवार्य है. अभ्यर्थी को 1 जनवरी, 2020 से पहले निर्धारित शैक्षणिक अर्हता प्राप्त करना जरूरी है, अन्यथा वे पात्र नहीं होंगे. दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए अभ्यर्थी के पास वैध ड्राइविंग लाइसेंस (एलएमवी) भी होना आवश्यक है.
आयु सीमा- उक्त सभी पदों के लिए 1 जनवरी, 2020 को आवेदक की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए. अन्य पिछड़ा वर्ग के आवेदकों को ऊपरी आयु सीमा में तीन वर्ष और अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति वर्ग के आवेदकों को पांच वर्ष की छूट प्रदान की जायेगी. अन्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए निर्धारित आयु सीमा का विवरण वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है.
आवेदन शुल्क- 100 रुपये का भुगतान नेट बैंकिंग/ भीम यूपीआई/ रुपे कार्ड/ डेबिट/ क्रेडिट कार्ड के माध्यम से करना होगा. इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 16 अक्टूबर है वहीं आवेदन शुल्क के भुगतान की अंतिम तिथि 18 अक्टूबर है. आवेदन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट https://ssc.nic.in/ को विजिट करें.