13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब विदेशी पर्यटकों के लिए अपने दरवाज़े खोलेगा

<figure> <img alt="यूनेस्को विश्व धरोहर" src="https://c.files.bbci.co.uk/130F5/production/_108996087_c4a62013-b838-4c85-804a-7995d051a67d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>मदैन सालेह में क़स्र अल-फ़रीद मक़बरा यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है</figcaption> </figure><p>सऊदी अरब तेल पर अपनी आर्थिक निर्भरता को कम करने के लिए व्यापक योजना के हिस्से के तौर पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अपने दरवाज़े खोलेगा.</p><p>शुक्रवार को सऊदी अरब […]

<figure> <img alt="यूनेस्को विश्व धरोहर" src="https://c.files.bbci.co.uk/130F5/production/_108996087_c4a62013-b838-4c85-804a-7995d051a67d.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>मदैन सालेह में क़स्र अल-फ़रीद मक़बरा यूनेस्को की विश्व धरोहर में शामिल है</figcaption> </figure><p>सऊदी अरब तेल पर अपनी आर्थिक निर्भरता को कम करने के लिए व्यापक योजना के हिस्से के तौर पर पहली बार अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए अपने दरवाज़े खोलेगा.</p><p>शुक्रवार को सऊदी अरब 49 देशों के लिए एक वीज़ा व्यवस्था शुरू करेगा. साथ ही महिला पर्यटकों के लिए सख़्त ड्रेस कोड में भी बदलाव किया जाएगा. </p><p>पर्यटन मंत्री अहमद अल-ख़तीब ने इसे देश के लिए ‘ऐतिहासिक क्षण’ बताया है.</p><p>अभी तक वीज़ा ज़्यादातर तीर्थयात्रियों, व्यापारियों और प्रवासी श्रमिकों तक ही सीमित है. सऊदी अरब पर्यटन उद्योग में विदेशी निवेश की भी उम्मीद कर रहा है. </p><p>सऊदी अरब 2030 तक कुल जीडीपी में पर्यटन के हिस्से को 3% से बढ़ाकर 10% तक करना चाहता है. </p><p>खतीब ने कहा, &quot;हमारे पास मौजूद ख़ज़ानों को देखकर पर्यटक चौंक जाएंगे. इसमें पांच यूनेस्को के विश्व धरोहर स्थल, हमारी ख़ास स्थानीय संस्कृति और लुभावनी प्राकृतिक सुंदरता भी शामिल है.&quot;</p><p>विदेशी महिला पर्यटकों को अब शरीर को पूरी तरह से ढंकने के लिए सऊदी महिलाओं द्वारा सार्वजनिक स्थलों पर पहने जाने वाले वाले ‘अबाया’ नामक लबादे को पहनने की ज़रूरत नहीं होगी लेकिन फिर भी उन्हें ‘ढंग से’ कपड़े पहनकर रहना होगा. अकेले सऊदी आने-जाने वाली महिलाओं पर भी कोई प्रतिबंध नहीं होगा.</p><p>ख़तीब ने कहा, &quot;हमारी एक संस्कृति है. हमें विश्वास है कि हमारे दोस्त और हमारे मेहमान इस संस्कृति का सम्मान करेंगे, लेकिन निश्चित रूप से यह सब कुछ बहुत स्पष्ट होगा.&quot; </p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/vert-tra-46579445?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">कहां के लोग सजाते हैं फूलों का ताज</a></li> </ul><p>ग़ैर-मुस्लिमों को अभी भी मक्का और मदीना की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी और शराब पर प्रतिबंध जारी रहेगा.</p><p>इस योजना में शामिल देशों के नाम समेत और अधिक जानकारी शुक्रवार को दी जाएगी.</p><p>ख़तीब ने यह भी कहा कि वह ऐसा नहीं मानते कि सऊदी अरब के तेल उद्योग पर हुए हालिया हमले लोगों को यहां आने से रोकेंगे. </p><p>उन्होंने कहा, &quot;हमारे शहर पूरी दुनिया में सबसे सुरक्षित शहरों में से एक हैं. इसलिए, हम नहीं मानते हैं कि यह हमारी योजनाओं को प्रभावित करेगा. हमारे पास सऊदी अरब में रहने वाले आप्रवासी हैं जो सऊदी अरब का आनंद ले रहे हैं. हम यहां बहुत सुरक्षित हैं. &quot; </p><p>पर्यटन के दरवाज़े खोलने का क़दम, क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के व्यापक आर्थिक सुधार कार्यक्रम में शामिल है, जिसका उद्देश्य तेल पर देश की निर्भरता को कम करना है.</p><p>योजना के तहत सऊदी अरब 2030 तक एक साल में अंतरराष्ट्रीय और घरेलू यात्राओं की संख्या को 10 करोड़ तक बढ़ाना चाहता है. सरकार लगभग दस लाख पर्यटन रोज़गार पैदा करने की भी उम्मीद कर रही है.</p><p>पिछले साल पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या और महिला अधिकार कार्यकर्ताओं के ऊपर की गई हालिया कार्रवाई के बाद सऊदी ने अपने मानवाधिकार रिकॉर्ड की आलोचना और धूमिल अंतरराष्ट्रीय छवि का भी सामना किया है. </p><p>2017 में भी सऊदी अरब ने एक बड़े पैमाने पर पर्यटन विकास परियोजना की घोषणा की थी जो रेड सी पर 50 द्वीपों और बाक़ी जगहों को लग्ज़री रिसॉर्ट में बदल देने से जुड़ी थी. </p><p>पिछले साल राजधानी रियाद के पास किदिया &quot;इंटरटेनमेंट सिटी&quot; पर निर्माण शुरू हुआ था जिसमें हाई एंड थीम पार्क, मोटर स्पोर्ट सुविधाएं और एक सफ़ारी क्षेत्र भी शामिल है.</p><p>बीबीसी के सुरक्षा संवाददाता, फ्रैंक गार्डनर सउदी अरब के इस क़दम का विश्लेषण करते हुए कहते हैं, &quot;यह पहली बार नहीं है जब सऊदी अरब ने पर्यटन के लिए अपने दरवाज़े खोले हैं. साल 2000 की गर्मियों में शैमॉनिक्स से फ्रांसीसी अल्पाइन प्रशिक्षकों को असीर के दक्षिण-पश्चिम प्रांत में रॉक-क्लाइम्बिंग और पैराग्लाइडिंग करवाने के लिए बुलाया गया था. &quot;</p><p>&quot;लेकिन 9/11 के आतंकवादी हमलों में 15 सऊदी नागरिकों के भी शामिल होने के बाद सब कुछ रुक सा गया. उसके बाद से सिर्फ़ घरेलू और धार्मिक पर्यटन ने ही निरंतरता को बनाए रखा है. हर साल तीस लाख मुसलसान मक्का और मदीना के पवित्र शहरों में हज यात्रा करने के लिए आते हैं.&quot;</p><p>&quot;देश की गर्म और शुष्क जलवायु के कारण बहुत से सऊदी अति-विकसित रेड सी तट या असीर के शांत, पहाड़ों पर आना पसंद करते हैं. यहां के दृश्य बहुत ही आश्चर्यजनक हैं. लेकिन यह अब भी सऊदी अरब ही है, इसलिए शाम को लोगों को कॉकटेल पीते देखने की उम्मीद न करें.&quot;</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49838580?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">सऊदी अरब ने कहा, ईरान के ख़िलाफ़ सैन्य कार्रवाई संभव </a></li> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/international-49705541?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">यमन में बुरी तरह घिरता जा रहा है सऊदी अरब?</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें