संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान को नहीं मिला भाव तो इमरान खान ने स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी को हटाया
दुनिया भर में पाकिस्तान को कहीं भाव नहीं मिला प्रधानमंत्री इमरान खान बौखला गए और अपमने अफसरों पर गाज गिराने में जुट गए हैं. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका से लौटे हैं जहां उन्होंने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. इमरान ने अपनी […]
दुनिया भर में पाकिस्तान को कहीं भाव नहीं मिला प्रधानमंत्री इमरान खान बौखला गए और अपमने अफसरों पर गाज गिराने में जुट गए हैं. एक दिन पहले ही प्रधानमंत्री इमरान खान अमेरिका से लौटे हैं जहां उन्होंने पिछले सप्ताह संयुक्त राष्ट्र महासभा में अपने पहले भाषण में कश्मीर का मुद्दा उठाया था. इमरान ने अपनी बौखलाहट में सबसे पहले संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी पर गाज गिरायी है.
लोधी को हटाकर पाकिस्तान सरकार ने मुनीर अकरम को स्थाई प्रतिनिधि नियुक्त किया है. बताया जा रहा है कि इमरान खान इस बात से नाराज थे कि मलीहा लोधी सही तरीके से पाकिस्तान का पक्ष संयुक्त राष्ट्र में नहीं रख पाई जिसकी वजह से उन्हें शर्मसार होना पड़ा.
इसके अलावा जब पाक प्रधानमंत्री अमेरिका पहुंचे तो उनका स्वागत मलीहा लोधी की अगुवाई में ही हुआ. लेकिन सबसे ज्यादा चर्चा में रहा इमरान खान के स्वागत में बिछा छोटा सा रेड कार्पेट. इस तस्वीर को पाकिस्तानियों ने ही सोशल मीडिया पर वायरल किया और इमरान खान को खरी खोटी सुनाई.
एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब अमेरिका पहुंचे तो उनका शानदार स्वागत हुआ, रेड कार्पेट-अमेरिकन डिप्लोमेट उनके स्वागत में जुटे हुए थे. लेकिन मलीहा लोधी की अगुवाई में हुआ इमरान खान का स्वागत किसी काम नहीं आया. हाल ही में संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तानी दूत मलीहा लोधी और उनकी टीम पर भ्रष्टाचार का आरोप लगा था.
पाकिस्तान हर मोर्चे पर फेल
संयुक्त राष्ट्र में भारत ने जम्मू-कश्मीर के मसले को अपनी कूटनीति से जीत लिया, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी-विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने लगातार दुनियाभर के नेताओं से मुलाकात की और यही कारण रहा कि दुनिया के कई बड़े देश कश्मीर के मसले पर भारत के साथ रहे.
इसी मुद्दे पर पाकिस्तान पीछे रहा, इमरान खान का भड़काऊ भाषण भी किसी काम नहीं आया और कूटनीतिक तौर पर भी पाकिस्तान पिछड़ गया.