भोपाल: राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन मध्य प्रदेश ने महिला पोषण प्रशिक्षण के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ये नियुक्तियां कुल 50 पदों के लिए की जाएंगी. इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए एनएचएम मध्य प्रदेश की आधिकारिक बेवसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 05 अक्टूबर है.
शैक्षणिक योग्यता- उम्मीदवारों के पास फूड एवं न्यूट्रिशियन या क्लीनिकल, न्यूट्रिशियन एवं डायटिशियन या होम साइंस (फूड एंड न्यूट्रिशियन) में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए. इन पदों के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए न्यूनत आयुसीमा 21 वर्ष और अधिकतम आयुसीमा 40 वर्ष निर्धारित की गयी है.