23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हिमाचल प्रदेश में प्लास्टिक बैन सफल हो सकता है तो बाकी देश में क्यों नहीं?

<figure> <img alt="हिमाचल प्रदेश" src="https://c.files.bbci.co.uk/D273/production/_109057835_deffb9d5-8a8b-4685-b767-0cabcd5b72e4.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>साल 2009-2010 की बात है. रितिका दवे अहमदाबाद से पहली बार शिमला घूमने आई थीं. शिमला में बर्फ़ गिरी थी और वो मॉल रोड पर टलहते-टहलते कुछ ऊनी कपड़े खरीदने के लिए शहर की एक मशहूर दुकान में चली गईं. </p><p>दिनेश सूद नाम के दुकानदार […]

<figure> <img alt="हिमाचल प्रदेश" src="https://c.files.bbci.co.uk/D273/production/_109057835_deffb9d5-8a8b-4685-b767-0cabcd5b72e4.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>साल 2009-2010 की बात है. रितिका दवे अहमदाबाद से पहली बार शिमला घूमने आई थीं. शिमला में बर्फ़ गिरी थी और वो मॉल रोड पर टलहते-टहलते कुछ ऊनी कपड़े खरीदने के लिए शहर की एक मशहूर दुकान में चली गईं. </p><p>दिनेश सूद नाम के दुकानदार ने उन्हें मज़बूत कपड़े का थैला थमाया और कहा, &quot;मैडम, ये रहा आपका पैकेट. शिमला में प्लास्टिक पर बैन है.&quot;</p><p>रितिका ने मुस्कुराकर जवाब दिया, &quot;ये तो अच्छी बात है. मैं अपने शहर में भी ये संदेश पहुंचाऊंगी.&quot;</p><p>ये तब की बात है जब हिमाचल प्रदेश मे सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पाबंदी की शुरुआत थी.</p><p>भारत सरकार ने अब देश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक के इस्तेमाल को रोकने के लिए बैन नहीं बल्कि जागरूकता का सहारा लेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर ये ऐलान किया. </p><p>इसके उलट हिमाचल प्रदेश एक ऐसा राज्य है जहां पिछले तकरीबन 10 वर्षों से सिंगल यूज़ प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं हो रहा है और इस पाबंदी का ज़्यादा विरोध भी नहीं हुआ है.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/vert-fut-47107759?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">क्या प्लास्टिक की जगह ले सकती हैं ये चार चीजें </a></p><figure> <img alt="शिमला" src="https://c.files.bbci.co.uk/140C4/production/_109061128_cb989fce-653c-446c-a089-62ce771070e6.jpg" height="926" width="1475" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>’हिमाचल ने पीछे मुड़कर नहीं देखा…'</h3><p>दिनेश सूद कहते हैं, &quot;हिमाचल प्रदेश में सिंगल यूज़ प्लास्टिक पर पाबंदी इसलिए सफल रही क्योंकि इसके विकल्प आसानी से उपलब्ध थे- कपड़े और काग़ज़ के थैले. ये थैले हमें थोड़े महंगे पड़ते हैं. एक थैला लगभग 14-15 रुपये का होता है जो पॉलिथिन बैग से कहीं ज़्यादा है लेकिन इनके इस्तेमाल से हमारा राज्य और शहर साफ़-सुथरा रहता है.&quot;</p><p>इसके बाद से ही हिमाचल प्रदेश ने पीछे मुड़कर नहीं देखा है. </p><p>इसके उलट बहुत सी राज्य सरकारें जैसे कि दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब पीछे हट गई हैं. ज़ाहिर है इन राज्य सरकारों में प्लास्टिक की महामारी से लड़ने की राजनीतिक इच्छाशक्ति में कहीं न कहीं कमी है.</p><p>हिमाचल प्रदेश में साल 2009 से ही सरकारें प्लास्टिक के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगाने के लिए लगातार प्रयासरत रही हैं. </p><p>यहां सिंगल यूज़ प्लास्टिक से पहाड़ों और राज्य के नाज़ुक इको सिस्टम पर गहरा ख़तरा मंडराने लगा था. </p><p>पहाड़ी इलाकों में स्थित दुकानों, बाज़ार, आवासीय क्षेत्रों, नदियों, प्राकृतिक जल स्रोतों, खेतों और गांवों में प्लास्टिक का अंबार लग गया था और इसने लोगों की ज़िंदगी नरक बना दी थी.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/magazine-43934363?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">बिना प्लास्टिक के एक भी दिन गुज़ारो तो सही </a></p><figure> <img alt="प्लास्टिक बैन" src="https://c.files.bbci.co.uk/0C2C/production/_109061130_3e916657-424a-4132-82a5-1cdb5e7c6c05.jpg" height="893" width="1412" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>रास्ता आसान नहीं था लेकिन कर दिखाया</h3><p>राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण में विशेषज्ञ और हिमाचल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के पूर्व सचिव डॉक्टर नागिन नंदा कहते हैं, &quot;चूंकि हिमाचल प्रदेश हमेशा सैलानियों से भरा रहने वाला राज्य है इसलिए हमें प्लास्टिक से निबटने के लिए कई चुनौतियों का सामना भी करना पड़ा. प्लास्टिक पर बैन लगाने से पहले हमने डिमांड और सप्लाई के पूरे जाल को ठीक से समझा. इसके बाद हमने इससे निबटने के लिए बाक़ायदा एक ढांचा बनाया.&quot;</p><p>डॉक्टर नंदा कहते हैं कि हिमाचल सरकार ने छोटे दुकानदारों को पॉलिथिन के ऐसे विकल्प दिए जो आसानी से उपलब्ध थे. जैसे कि दुकानदारों को बैन लागू होने से पहले प्लास्टिक के उस स्टॉक को इस्तेमाल करने की अनुमति भी दी गई जो उनके पास पहले से उपलब्ध था. </p><figure> <img alt="शिमला" src="https://c.files.bbci.co.uk/7234/production/_109063292_edbb9c57-d749-4051-a9cd-7ae07b4a11d9.jpg" height="822" width="1354" /> <footer>Pradeep Kumar/BBC</footer> </figure><p>राज्य में बैन के आर्थिक पक्ष को ध्यान में रखा गया और नियम तोड़ने वालों के लिए सख़्त जुर्माने का प्रावधान भी किया. </p><p>हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल ने प्लास्टिक के ख़िलाफ़ अभियान में अहम राजनीतिक भूमिका निभाई थी. </p><p>वो कहते हैं, &quot;लोगों को इस बारे में विस्तार से जानकारी दी गई कि प्लास्टिक उनकी ज़िंदगी, पर्यावरण और जैव-विविधता के लिए कितना ख़तरनाक है. मुझे लगता है कि इस जागरूकता से अभियान को सफल बनाने में काफ़ी मदद मिली. प्रभावी नियम और अच्छे विकल्पों का फ़ायदा तो हुआ ही. इस पहल के लिए हमें साल 2011 में राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला.&quot;</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/magazine-43414245?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">आख़िर हमें प्लास्टिक की इतनी लत क्यों पड़ गई है?</a></p><figure> <img alt="प्लास्टिक बैन" src="https://c.files.bbci.co.uk/5A4C/production/_109061132_a442e0a6-6e31-457d-a573-1a85ec9e3b65.jpg" height="900" width="1365" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>प्लास्टिक के कप, ग्लास, चम्मच…सब बंद</h3><p>’पॉलीथिन हटाओ, हिमाचल बचाओ’ नाम के समूह ने भी इस अभियान में बड़ी भूमिका निभाई. इस समूह को राज्य सरकार का समर्थन प्राप्त था. इस जनसमूह की मदद से 311 टन से ज़्यादा प्लास्टिक का कचरा इकट्ठा किया गया था.</p><p>साल 2014 में हिमाचल सरकार ने प्लास्टिक बैन करने की दिशा में एक और कदम बढ़ाया. 12 X 18 साइज़ के और 70 माइक्रोन से कम से प्लास्टिक थैलों पर भी रोक लगा दी गई. इसके बाद पिछले साल राज्य में नष्ट न होने वाले प्लास्टिक के कप, ग्लास और चमच्चों के इस्तेमाल पर भी पाबंदी लगा दी.</p><p>जून 2018 में हिमाचल सरकार ने सरकारी कार्यक्रमों में इस्तेमाल होने वाली थर्मोकोल की प्लेटें और एक बार इस्तेमाल होने वाली प्लास्टिक की छोटी बोतलों पर भी रोक लगा दी.</p><p>इतना ही नहीं, मुख्यमंत्री जय राम ठाकुर ने सरकारी दफ़्तरों में प्लास्टिक फ़ाइलों के इस्तेमाल पर भी रोक लगा दी है.</p><p>राज्य के मुख्य सचिव श्रीकांत बाल्दी ने बीबीसी को बताया, &quot;हमने रिफ़ाइन्ड तेल, चिप्स, कुरकुरे और चॉकलेट जैसी चीज़ों के प्लास्टिक पाउच पर रोक लगाने की संभावनाओं का अध्ययन भी किया लेकिन सुप्रीम कोर्ट की वजह से ऐसा नहीं कर सके.&quot;</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/magazine-41382909?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">प्लास्टिक: जिसकी खोज ने दुनिया बदल दी थी</a></p><figure> <img alt="प्लास्टिक बैन" src="https://c.files.bbci.co.uk/A86C/production/_109061134_283d4b9d-9c3d-4d40-8c18-1d9c1efa2a8c.jpg" height="915" width="1378" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h3>प्लास्टिक के कचरे से बनती हैं सड़कें</h3><p>हिमाचल प्रदेश ने प्लास्टिक के कचरे से निबटने की जो दो मुख्य तरकीबें निकाली हैं वो है इसे सड़क बनाने और सीमेंट की भट्टियों में इस्तेमाल करना.</p><p>राज्य के मुख्य सचिव (पीडब्ल्यूडी) जेसी शर्मा कहते हैं, &quot;राज्य सरकार ने प्लास्टिक वेस्ट को सड़क निर्माण में इस्तेमाल करने के लिए बाक़ायदा नीति बनाई और इसे लागू भी किया है. हमने प्लास्टिक के कचरे से कुछ सड़कें बना भी ली हैं. ये काफ़ी अच्छा विकल्प है. हमने इस साल शिमला के पास प्लास्टिक वेस्ट इस्तेमाल करते हुए 10 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने की योजना बनाई है.&quot;</p><figure> <img alt="प्लास्टिक से बनी ईंट दिखाता शख़्स" src="https://c.files.bbci.co.uk/2414/production/_109063290_d32a3386-7c2a-49d7-9160-62dda2f76883.jpg" height="829" width="1208" /> <footer>Pradeep Kumar/BBC</footer> <figcaption>प्लास्टिक से बनी ईंट दिखाता शख़्स</figcaption> </figure><p>इस साल शिमला हाईकोर्ट ने भी सड़क निर्माण में प्लास्टिक वेस्ट इस्तेमाल करने की नीति पर जवाब मांगा था. </p><p>जवाब में राज्य सरकार ने अदालत को बताया था कि सड़कें बनाने के लिए हर तरह के सिंगल यूज़ प्लास्टिक जैसे पॉलीथिन बैग, कप, प्लास्टिक, प्लेट, चिप्स के पैकट, चॉकलेट के रैपर, बोतलों और फ़ाइल कवर का इस्तेमाल सड़कें बनाने में किया जा रहा है.</p><p>हालांकि इन सबसे एक नई समस्या खड़ी हो गई है. इंजीनियरों को प्लास्टिक के कचरे की कमी महसूस होने लगी है. इंजीनियरों की मांग है कि अब हिमाचल सरकार को दूसरे राज्यों से प्लास्टिक वेस्ट खरीदने के बारे में सोचना चाहिए ताकि इनका इस्तेमाल सड़कें बनाने में किया जा सके.</p><p><strong>ये भी पढ़ें</strong><strong>: </strong><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-39701441?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ये कीड़ा खा सकता है प्लास्टिक कचरा</a></p><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें