पेरिस : दो शीर्ष वरीय खिलाडि़यों सेरेना विलियम्स और मारिया शारापोवा के बीच शनिवार को फ्रेंच ओपन फाइनल खेला जायेगा.
वर्ष 1995 के बाद यह पहली बार है जब रोलां गैरां पर महिलाओं का फाइनल दो शीर्ष वरीय खिलाडि़यों के बीच हुआ था जिसमें स्टेफी ग्राफ ने शीर्ष वरीय अरांता सांचेज विसारियो को पराजित किया था.
दोनों खिलाडि़यों ने सेमीफाइनल में अलग अलग तरीकों से जीत दर्ज की, जहां शीर्ष वरीय सेरेना ने इटली की सारा ईरानी को महज 46 मिनट में 6- 0 , 6 -1 से आसानी से हराया वहीं गत चैंपियन शारापोवा ने दूसरा सेट गंवाने के बाद ऑस्ट्रेलियाई ओपन चैंपियन विक्टोरिया अजारेंका को कड़े मुकाबले में 6 -1, 2 – 6, 6 – 4 से पराजित किया.
शारापोवा और सेरेना आपस में 15 बार आमने सामने हो चुकी हैं, जिसमें अमेरिका स्टार 13 – 2 से आगे रही है. शारापोवा ने अंतिम बार सेरेना को 2004 में सत्र के अंतिम डब्ल्यूटीए चैम्पियनशिप में 17 साल की उम्र में हराया था, तब से वह उसके खिलाफ जीत दर्ज नहीं कर पायी है.
जिस तरह से सेरेना ने ईरानी को पराजित किया, उसे देखकर लगता है कि वह अपने 16वें ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने की प्रबल दावेदार के रुप में शुरुआत करेगी.