अंतरिक्ष की सैर को जाएंगे बीबर

पॉप सनसनी जस्टिन बीबर ब्रिटिश पर्यटन व्यवसायी रिचर्ड ब्रैंसन की वजिर्न गैलेक्टिक कार्यक्रम के तहत ‘‘अंतरिक्ष की सैर’’ करेंगे. हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, कनाडा में पले बढ़े और ‘बेबी’ से चर्चित हुए 19 वर्षीय गायक अपने मैनेजर के साथ अंतरिक्ष की यात्र पर जाएंगे. अभिनेता एश्टन कुचर और लियोनाडरे डिकैप्रियो जैसे चर्चित नाम […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:46 PM

पॉप सनसनी जस्टिन बीबर ब्रिटिश पर्यटन व्यवसायी रिचर्ड ब्रैंसन की वजिर्न गैलेक्टिक कार्यक्रम के तहत ‘‘अंतरिक्ष की सैर’’ करेंगे.

हॉलीवुड रिपोर्टर की खबर के अनुसार, कनाडा में पले बढ़े और ‘बेबी’ से चर्चित हुए 19 वर्षीय गायक अपने मैनेजर के साथ अंतरिक्ष की यात्र पर जाएंगे. अभिनेता एश्टन कुचर और लियोनाडरे डिकैप्रियो जैसे चर्चित नाम भी वजिर्न गैलेक्टिक के साथ उड़ान भरने वालों में शामिल हैं.

वजिर्न प्रमुख ब्रैंसन ने ट्विट किया, ‘‘यह सुनकर अच्छा लगा कि जस्टिन बीबर और स्कूटर ब्रॉन वजिर्न गैलेक्टिक के नए अंतरिक्षयात्री होंगे.’’ बीबर ने भी दुबारा ब्रैंसन के संदेश को ट्विट किया.

बीबर ने इससे पहले फरवरी में ट्विट किया था कि वे अंतरिक्ष की यात्र करना चाहते हैं.

Next Article

Exit mobile version