नाईजीरिया में जिहादी हमला, 16 लोग मारे गये
कानो (नाईजीरिया) : नाईजीरिया के उत्तर-पूर्वी बोरनो प्रांत में जिहादियों के हमले में 11 सैनिकों समेत कम से कम 16 लोग मारे गये हैं. सेना और मिलिशिया सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार से लेकर शनिवार तक बोको हराम के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने सेना और आम लोगों के ठिकानों […]
कानो (नाईजीरिया) : नाईजीरिया के उत्तर-पूर्वी बोरनो प्रांत में जिहादियों के हमले में 11 सैनिकों समेत कम से कम 16 लोग मारे गये हैं. सेना और मिलिशिया सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
सूत्रों ने बताया कि बृहस्पतिवार से लेकर शनिवार तक बोको हराम के प्रतिद्वंद्वी गुटों ने सेना और आम लोगों के ठिकानों पर हमला किया. सैन्य सूत्रों के मुताबिक बृहस्पतिवार को आईएस से संबद्ध इस्लामिक स्टेट ऑफ वेस्ट अफ्रीका प्रोविंस के लड़ाकों ने बेनिसशेख जिले में मौरो गांव के समीप एक सैन्य काफिले पर घात लगाकर हमला किया.
अधिकारी ने कहा, गश्ती पर गये हमारे लोग आतंकवादियों द्वारा घात लगाकर किये गये हमले की चपेट में आ गये। इस हमले में 11 सैनिकों की मौत हो गयी और 16 अन्य घायल हो गये. दो अन्य सैनिक अब भी लापता हैं.
उन्होंने कहा कि ये सैनिक तीन वाहनों से जा रहे थे. मिलिशिया सूत्रों के अनुसार उसी दिन बोको हराम के बंदूकधारियों ने फ्रीगी गांव में एक वाहन पर हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति की जान चली गयी और एक अन्य घायल हो गया.
जिहादियों ने प्रांत की राजधानी मैदुगुरी से 50 मील दूर गुबियो में भी दो मिलशिया को मार डाला. शनिवार को बोको हराम के उग्रवादियों ने कैमरन से सटे सीमा के समीप बांकी शहर में विस्थापितों के एक शिविर पर धावा बोल दिया. इस हमले में दो लोग मारे गये और तीन अन्य घायल हो गये. मिलिशिया सूत्रों ने यह जानकारी दी.