22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रक्षा मंत्री राजनाथ ने किया राफेल विमान का मुआयना, फ्रांस के राष्ट्रपति से की मुलाकात

पेरिस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों से मुलाकात की और दोनों देशों के रक्षा एवं रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की. भारतीय वायुसेना ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू जेट विमानों की खरीद की है. सिंह पहला राफेल भारत को आधिकारिक रूप से […]

पेरिस : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को यहां फ्रांस के राष्ट्रपति एमेनुअल मैक्रों से मुलाकात की और दोनों देशों के रक्षा एवं रणनीतिक संबंधों को मजबूत बनाने के बारे में चर्चा की. भारतीय वायुसेना ने फ्रांस से राफेल लड़ाकू जेट विमानों की खरीद की है. सिंह पहला राफेल भारत को आधिकारिक रूप से सौंपे जाने के कार्यक्रम के सिलसिले में फ्रांस आये हुए हैं.

फ्रांसीसी राष्ट्रपति के आधिकारिक आवास एलिसी पैलेस में उनसे मुलाकात के दौरान सिंह ने फ्रांस को भारत का महत्वपूर्ण रणनीतिक साझेदार बताया. फ्रांस आये मंत्री स्तरीय प्रतिनिधिमंडल में शामिल रक्षा सचिव अजय कुमार ने कहा, फ्रांस के साथ हमारे बहु आयामी संबंध हैं और संबंध सभी मोर्चों पर आगे बढ़ रहे हैं. आज की बातचीत दोनों देशों के बीच व्यापक रक्षा चर्चा का हिस्सा है. मैक्रों से मुलाकात से पहले सिंह ने फ्रांस की रक्षा मंत्री फ्लोरेंस पार्ले के साथ बैठक की. इस बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति के रक्षा सलाहकार एडमिरल बरनर्ड रोजेल भी मौजूद थे.

इस मुलाकात के बाद रक्षा मंत्री मैरिग्नेक पहुंच चुके हैं जो दक्षिण-पश्चिमी नगर बोरडॉक्स का उप नगर है. यहां सिंह राफेल की निर्माता कंपनी दसॉल्ट एविएशन के प्रतिष्ठान का दौरा कर रहे हैं. यहां उन्होंने राफेल विमान का अवलोकन भी किया. इसके बाद पहले राफेल लड़ाकू जेट के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा. यहां भारत की पारंपरिक शस्त्र पूजा के लिए भी बंदोबस्त किये गये हैं. दशहरे के दिन पारंपरिक रूप से शस्त्र पूजा की जाती है. मंगलवार को वायुसेना का 87वां स्थापना दिवस भी है.

सिंह ने ट्वीट किया, वायुसेना कर्मियों और उनके परिवारों को 87वें वायुसेना दिवस की शुभकामनाएं. इसमें उन्होंने कहा, भारतीय वायुसेना अभूतपूर्व पराक्रम, धैर्य, दृढ़ निश्चय तथा राष्ट्र की उत्तम सेवा का चमकता उदाहरण है. नीली वार्दी वाले ये कर्मी आसमान छूने में सक्षम हैं. राफेल सौंपे जाने के कार्यक्रम में मंत्री शस्त्र पूजा करेंगे. इसके बाद वह राफेल जेट में यात्रा करेंगे. नये विमान के सामने नारियल तोड़ा जायेगा. भारत ने सितंबर 2016 में फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल लड़ाकू जेट का सौदा किया था. हालांकि, राफेल सौंपने का आधिकारिक समारोह इस हफ्ते हो रहा है, लेकिन राफेल विमानों की पहली खेप मई 2020 में ही मिल पायेगी. सभी 36 विमान सितंबर 2022 तक भारत को मिल जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें