अमेरिका ने चीनी अधिकारियों पर लगाया वीजा प्रतिबंध, जानिए क्या है कारण
वाशिंगटन : अमेरिका ने चीन पर कड़ा रुख अपनाते हुए चीनी अधिकारियों के वीजा पर रोक लगाई रोक. अमेरिका ने चीन पर वाणिज्यिक प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद कहा कि वह शिंजियांग के पश्चिमी क्षेत्र में उइगुर और अन्य मुसलमानों के ‘‘दमन’ को लेकर चीनी अधिकारियों के वीजा पर रोक लगा दिया है. अमेरिका […]
वाशिंगटन : अमेरिका ने चीन पर कड़ा रुख अपनाते हुए चीनी अधिकारियों के वीजा पर रोक लगाई रोक. अमेरिका ने चीन पर वाणिज्यिक प्रतिबंध लगाने के एक दिन बाद कहा कि वह शिंजियांग के पश्चिमी क्षेत्र में उइगुर और अन्य मुसलमानों के ‘‘दमन’ को लेकर चीनी अधिकारियों के वीजा पर रोक लगा दिया है.
अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पिओ ने कहा, ‘‘अमेरिका चीन से अपील करता है कि वह शिंजियांग में दमन के अपने अभियान को तत्काल बंद करे.’
उन्होंने कहा कि ये वीजा प्रतिबंध चीन सरकार और कम्युनिस्ट पार्टी के पदाधिकारियों पर है, जो उइगर, कजाख और किर्ग समेत चीन में रहने वाले तमाम मुस्लिमों पर कठोर नियंत्रण के लिए जिम्मेदार हैं. यही नहीं अमेरिका ने इन अधिकारियों समेत उनके परिवारों पर भी वीजा प्रतिबंध लागू करने का फैसला लिया है. अमेरिका ने इस फैसले से एक दिन पहले ही चीन की 28 संस्थाओं को भी ब्लैकलिस्ट करने का फैसला लिया था.