24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश : नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट

ढाका : बांग्लादेश के अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की बर्खास्तगी को लेकर सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने में विफल रहने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. ढाका की एक अदालत के एक न्यायाधीश […]

ढाका : बांग्लादेश के अर्थशास्त्री और नोबेल पुरस्कार विजेता मोहम्मद यूनुस को उनकी कंपनी में काम करने वाले कर्मचारियों की बर्खास्तगी को लेकर सुनवाई के दौरान अदालत में पेश होने में विफल रहने के बाद गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया है. अधिकारियों ने गुरुवार को यह जानकारी दी.

ढाका की एक अदालत के एक न्यायाधीश ने बुधवार को यह आदेश जारी किया. अदालत के क्लर्क एम नूरुज्जमां ने बताया कि ‘ग्रामीण कम्युनिकेशन्स’ (जीसी) के बर्खास्त कर्मचारियों ने शिकायत दर्ज करायी है कि उन्हें कंपनी से निकाल दिया गया क्योंकि उन्होंने एक ट्रेड यूनियन की स्थापना की. नूरुज्जमां ने बताया कि जीसी के अध्यक्ष यूनुस सुनवाई के दौरान अदालत में पेश नहीं हुए क्योंकि वह विदेश में थे. कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और एक वरिष्ठ प्रबंधक अदालत में पेश हुए और उन्हें जमानत मिल गयी. यूनुस के वकील काजी इरशादुल आलम ने बताया, वह (यूनुस) अदालत में पेश होने के लिए कोई भी समन मिलने से पहले ही बांग्लादेश से बाहर चले गये थे. जैसे ही वह लौटते हैं, उचित कानूनी कदम उठाया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें