बॉस पर जादू-टोना करना पड़ा महंगा
सउदी अरब में एक भारतीय श्रमिक को गिरफ्तार किया गया है जो कथित रुप से बॉस पर जादू-टोना कर रहा था. पुलिस ने बताया उस व्यक्ति ने कबूल किया कि वह जल्द धनी होने के लिए अपने नियोजक पर जादू करना चाहता था. पुलिस ने उस शख्स की शिनाख्त उजागर नहीं की है. उसे भारत […]
सउदी अरब में एक भारतीय श्रमिक को गिरफ्तार किया गया है जो कथित रुप से बॉस पर जादू-टोना कर रहा था. पुलिस ने बताया उस व्यक्ति ने कबूल किया कि वह जल्द धनी होने के लिए अपने नियोजक पर जादू करना चाहता था.
पुलिस ने उस शख्स की शिनाख्त उजागर नहीं की है. उसे भारत से एक लिफाफा मिला था जिसमें संदिग्ध सामग्री थी जिससे वह अपने बॉस पर कथित रुप से जादू करना चाहता था. इससे पहले की लिफाफा उसे मिलता, लिफाफा जब्त कर लिया गया.
दैनिक ‘द सउदी गजट’ की रिपोर्ट के मुताबिक पोस्ट आफिस के एक अधिकारी को लगा कि इसमें कुछ संदिग्ध है. उसमें कुछ कागजात मिले जिसपर जादू-टोना में इस्तेमाल होने वाली चीजें दर्ज थी. सउदी अरब के इस्लामी शरीयत कानून के अनुसार जादू-टोना करना अवैध है.