यूएस ने रचा इतिहास, महिला अंतरिक्ष यात्रियों से कराया स्पेसवॉक
वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच और जेसिका मीर ने शुक्रवार को एक साथ ‘स्पेसवाक’ कर इतिहास रच दिया. आधी सदी में करीब 450 ‘स्पेसवॉक’ में ऐसा पहली बार हुआ, जब केवल महिलाएं ही अंतरिक्ष में चहल-कदमी कर रही थीं और उनके साथ कोई पुरुष अंतरिक्ष यात्री नहीं था. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आइएसएस) के […]
वाशिंगटन : अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री क्रिस्टीना कोच और जेसिका मीर ने शुक्रवार को एक साथ ‘स्पेसवाक’ कर इतिहास रच दिया. आधी सदी में करीब 450 ‘स्पेसवॉक’ में ऐसा पहली बार हुआ, जब केवल महिलाएं ही अंतरिक्ष में चहल-कदमी कर रही थीं और उनके साथ कोई पुरुष अंतरिक्ष यात्री नहीं था. अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र (आइएसएस) के ऊर्जा नियंत्रक (बैट्री) को बदलने के लिए दोनों महिला अंतरिक्ष यात्री अंतरराष्ट्रीय समयानुसार सुबह 11 बजकर 38 मिनट पर इससे बाहर निकलीं.
दोनों यात्री अंतरिक्ष केंद्र की खराब हो चुकी बैटरी चार्ज और डिचार्ज यूनिट को बदलने के लिए स्पेसवाक कर रही हैं.
408 किमी की ऊंचाई पर है अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र
7.66 किमी/सेंकेंड की स्पीड से कक्षा में लगाता है चक्कर
सौर ऊर्जा पर निर्भर है अंतरिक्ष केंद्र, जहां सूर्य की रोशनी सीधी नहीं पड़ती वहां होती है बैट्री की जरूरत
पुराने निकल हाइड्रोजन बैट्रीज को उच्च क्षमता की लिथियम आयन बैट्रीज से बदला जायेगा इस मिशन में