आतंकी फंडिंग को लेकर एफएटीएफ ने दी अंतिम चेतावनी, पाकिस्तान ने कही ये बात
इस्लामाबाद : आतंकी फंडिंग रोकने में नाकाम रहे पाकिस्तान को एफएटीएफ ने अंतिम अल्टीमेटम दे दिया है. इस अल्टीमेटम के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की कार्रवाई योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. उसने यह बयान तब दिया है जब आतंकवाद को मुहैया कराये जाने […]
इस्लामाबाद : आतंकी फंडिंग रोकने में नाकाम रहे पाकिस्तान को एफएटीएफ ने अंतिम अल्टीमेटम दे दिया है. इस अल्टीमेटम के बाद पाकिस्तान ने शुक्रवार को कहा कि वह वित्तीय कार्रवाई कार्य बल (एफएटीएफ) की कार्रवाई योजना को लागू करने के लिए प्रतिबद्ध है. उसने यह बयान तब दिया है जब आतंकवाद को मुहैया कराये जाने वाले धन की निगरानी करने वाली अंतरराष्ट्रीय संस्था ‘एफएटीएफ’ ने शुक्रवार को उसे चेतावनी दी कि यदि उसने आतंकवाद को मिल रहे धन को अगले साल फरवरी तक नियंत्रित नहीं किया तो उसे ‘‘काली सूची” में डाल दिया जाएगा.
एफएटीएफ ने पाकिस्तान के 27 लक्ष्यों में ज्यादातर को उसके पूरा करने में नाकाम रहने पर गंभीर चिंता जाहिर की. उसने पाकिस्तान से सख्त अनुरोध किया है कि वह फरवरी 2020 तक अपनी कार्य योजना को पूरा करे. वित्त मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि एफएटीएफ में पाकिस्तान का प्रतिनिधिमंडल कार्रवाई योजना को पूरी तरह से लागू करने में अपनी राजनीतिक प्रतिबद्धता दोहराता है. उसने कहा कि पाकिस्तानी अधिकारियों ने विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों के साथ बैठकें भी की और उन्हें एफएटीएफ की कार्रवाई योजना पर की गयी प्रगति के बारे में बताया.