#100WOMEN: शुक्राणु पर अंकुश वाली गोलियां बाज़ार में क्यों नहीं आती?
<figure> <img alt="स्पर्म" src="https://c.files.bbci.co.uk/50AE/production/_109245602_sperm1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>दुनिया भर के वैज्ञानिक लगभग आधी सदी से पुरुषों के इस्तेमाल के लिए गर्भनिरोधक जैसी गोली विकसित करने पर काम कर रहे हैं.</p><p>इससे जुड़ी कई बेहतरीन रिपोर्ट तो देखने को मिलती हैं लेकिन अभी भी इन गोलियां मेडिकल स्टोर्स तक नहीं पहुंच पाई हैं. </p><p>पैसों की […]
<figure> <img alt="स्पर्म" src="https://c.files.bbci.co.uk/50AE/production/_109245602_sperm1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><p>दुनिया भर के वैज्ञानिक लगभग आधी सदी से पुरुषों के इस्तेमाल के लिए गर्भनिरोधक जैसी गोली विकसित करने पर काम कर रहे हैं.</p><p>इससे जुड़ी कई बेहतरीन रिपोर्ट तो देखने को मिलती हैं लेकिन अभी भी इन गोलियां मेडिकल स्टोर्स तक नहीं पहुंच पाई हैं. </p><p>पैसों की कमी और पुरुषों की उदासीनता की वजह से इन गोलियों का उत्पादन बड़े पैमाने पर नहीं हो पाया. इसके अलावा अभी भी महिलाओं से ही यह उम्मीद की जाती है कि गर्भ न ठहरने की ज़िम्मेदारी वो उठाएं. </p><p>हालांकि कई रिसर्च से यह पता चला है कि अगर पुरुषों के लिए ऐसी गोलियां होतीं तो पुरुष आसानी से उसे स्वीकार कर लेते. </p><p>ब्रिटेन में सेक्शुअली सक्रिय लोगों में एक तिहाई लोगों ने माना है कि वे गोली या फिर प्रत्यारोपण की तकनीक के इस्तेमाल से संतान उत्पति पर अंकुश का रास्ता अपनाना चाहते हैं. </p><p>मौजूदा समय में ब्रिटेन में लगभग एक तिहाई महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों का इस्तेमाल करती हैं.</p><figure> <img alt="कंडोम" src="https://c.files.bbci.co.uk/7B43/production/_109255513_condoms.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>कंडोम</figcaption> </figure><h1>किसकी ज़िम्मेदारी गर्भनिरोध</h1><p>सर्वे में शामिल 10 में से आठ लोगों का मानना है कि गर्भनिरोध किसी एक की ज़िम्मेदारी नहीं है इसे महिला और पुरुष दोनों को आपस में शेयर करना चाहिए. </p><p>वहीं दूसरी ओर, अमरीका में 18 से 44 साल के आयुवर्ग के सेक्शुअल सक्रिय लोगों में 77 प्रतिशत लोगों ने पुरुष नसबंदी और कंडोम के बदले किसी अन्य तरीके वाले निरोधक के इस्तेमाल में दिलचस्पी दिखाई है. </p><p>ऐसे में सवाल यही उठता है कि सार्वजनिक तौर पर इतनी स्वीकार्यता मिलने और लैंगिक भूमिका से छुटकारा मिलने के बाद क्या पुरुषों के लिए निरोधक गोलियां वास्तविकता बन पाएंगी?</p><figure> <img alt="गर्भनिरोध" src="https://c.files.bbci.co.uk/165A6/production/_109285519_4100076c-42bb-44fa-955e-6a04ca9e1177.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>दुनिया भर में गर्भनिरोध का सबसे आम तरीका क्या है? </h1><p>संयुक्त राष्ट्र के एक अध्ययन के मुताबिक दुनियाभर में सेक्शुअली सक्रिय कपल्स में से एक तिहाई कपल्स किसी भी तरीके के गर्भनिरोध का इस्तेमाल नहीं करते. </p><p>इसके साथ ही जो कपल्स गर्भनिरोध का इस्तेमाल करते हैं, उनमें महिलाओं द्वारा गर्भनिरोधक अपनाने का चलन ज़्यादा है. </p><p>शादीशुदा या सेक्शुअल संबंध रखने वाली महिलाओं में करीब 19 प्रतिशत महिलाएं गर्भनिरोध के लिए नसबंदी पर भरोसा करती हैं, 14 प्रतिशत महिलाओं क्वाइल का इस्तेमाल करती हैं जिसे कॉपर टी भी कहा जाता है, नौ प्रतिशत महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियों और पांच प्रतिशत महिलाएं इंजेक्शन का इस्तेमाल करती हैं.</p><p>पुरुषों से जुड़े गर्भनिरोधक के जो तरीके मौजूद हैं, उनका चलन पुरुषों में बेहद कम है. महज आठ प्रतिशत पुरुष कंडोम का इस्तेमाल करते हैं, जबकि दो प्रतिशत पुरुष नसबंदी कराते हैं.</p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-38890084?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">औलाद नहीं चाहिए तो ये लेप लगाइए</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-38131363?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पुरुषों के लिए गर्भ निरोधक इंजेक्शन !</a></li> </ul> <ul> <li><a href="http://www.bbc.com/hindi/science/2012/08/120817_male_contraceptive_pill_va?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">पुरुष गर्भनिरोधक गोली बनने की उम्मीद बढ़ी</a></li> </ul><figure> <img alt="गर्भनिरोधक गोलियां" src="https://c.files.bbci.co.uk/5F90/production/_109246442_thepill.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> <figcaption>गर्भनिरोधक गोलियां</figcaption> </figure><p><strong>गर्भनिरोधक गोलियों से पहले क्या होता था</strong><strong>?</strong></p><p>गर्भनिरोधक गोलियों से पहले, पुरुषों को गर्भनिरोध की प्रक्रिया में शामिल होना होता था, उदाहरण के लिए उन्हें कंडोम इस्तेमाल करना होता था. </p><p>1960 के दशक में जब महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक गोलियां बड़े पैमाने पर तैयार होने लगीं तब गर्भनिरोध का फ़ैसला महिलाओं के नियंत्रण हो गया. महिलाएं यह काम अपने सेक्शुअल पार्टनर को बिना बताए भी कर सकती थीं. </p><p>आज, दुनियाभर में 10 करोड़ से ज़्यादा महिलाएं गर्भनिरोधक गोलियां इस्तेमाल करती हैं. यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड में यह गर्भनिरोध का सबसे प्रचलित तरीका है. </p><p>वहीं अफ्ऱीका, लैटिन अमरीका और उत्तरी अमरीका में गर्भनिरोधक गोलियां गर्भनिरोध का दूसरा सबसे प्रचलित तरीका है. जबकि एशिया में यह तीसरा सबसे प्रचलित तरीका है. </p><p>पिछले कुछ दशक में गर्भनिरोधक गोलियों के चलते महिलाओं की ज़िंदगी थोड़ी आसान हुई है. वे अपनी सुविधा से यह तय कर पा रही हैं कि वे कब मां बनना पसंद करेंगी. इससे उन्हें उच्च शिक्षा और नौकरी के क्षेत्र में फ़ायदा भी हुआ है. </p><p>यह भी एक वजह है जिसके चलते इसे महिला अधिकारों की दिशा में एक अहम पड़ाव माना जाता है. वैसे इसकी गिनती 20वीं शताब्दी के सबसे महान आविष्कारों में होती है. </p><figure> <img alt="पुरुष" src="https://c.files.bbci.co.uk/13B0E/production/_109245608_pharmacyman1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>महिला-पुरुष बराबरी</h1><p>समाज में जेंडर समानता की बात बढ़ रही है, उसका दायरा विस्तृत हो रहा है. तब यह बात खटकती है कि गर्भनिरोध से संबंधित दुष्प्रभावों के अलावा भावनात्मक, सामाजिक, वित्तीय और समय से संबंधित चुनौतियों का सामना केवल महिलाओं को ही करना पड़ रहा है.</p><p>ऐसे में, हम लोगों के पास अभी तक पुरुषों वाली गर्भनिरोधक गोलियां क्यों नहीं है?</p><p>महिलाओं के लिए गर्भनिरोधक गोलियों की जब खोज हुई, उसके एक दशक के भीतर ही ये आम लोगों के लिए उपलब्ध हो गईं थीं. पुरुषों की गोलियों के बाज़ार में पहुंचने में इतना लंबा वक्त क्यों लग रहा है, जबकी इसका पहला ट्रायल 1970 में हो गया था. </p><p>कुछ वैज्ञानिकों का दावा है कि पुरुषों के लिए गर्भनिरोधक गोलियों का विकास करने की प्रक्रिया महिलाओं की गर्भनिरोधक गोलियों की तुलना में कहीं ज़्यादा जटिल है. </p><p>पुरुषों की गर्भनिरोधक गोलियां स्पर्म उत्पादन को रोक कर अपना काम करती है, लेकिन ऐसा करने के लिए जिस तरह के हॉर्मोन की ज़रूरत होती है उसके साइड इफेक्ट्स होते हैं.</p><p>इसके अलावा सामाजिक और आर्थिक कारकों की भी अपनी भूमिका है. प्रजनन संबंधी विज्ञान और मेडिसीन की दुनिया मुख्य तौर पर महिलाओं के शरीर पर केंद्रित है, इसमें पुरुषों की अनदेखी होती है. </p><p>उदाहरण के लिए, हर कोई यह तो जानता है कि गायनोकोलॉजिस्ट क्या करते हैं लेकिन लोगों को एंड्रोलॉजिस्ट के बारे में मालूम नहीं होता. एंड्रोलॉजिस्ट उन विशेषज्ञों को कहा जाता है जो पुरुषों के प्रजनन संबंधी विज्ञान में दक्ष होते हैं. </p><figure> <img alt="परिवार" src="https://c.files.bbci.co.uk/1170/production/_109246440_family1.jpg" height="549" width="976" /> <footer>Getty Images</footer> </figure><h1>क्यों रुका हुआ है काम?</h1><p>महिलाओं की गर्भनिरोधक गोलियों के कई दशकों के बाद पुरुषों के लिए ऐसी गोलियों पर काम शुरू हुआ और इसके बाद यह काम फ़ंड की कमी के चलते अटकता रहा. </p><p>पुरुषों के लिए ऐसी ही एक गोली ‘क्लीन शीट्स’ पर रिसर्च रुकी हुई है, यह गर्भनिरोधक गोली सेक्स के दौरान पुरुष में वीर्य नहीं बनने देती. असल में वीर्य के निकलने को पुरुषों की सेक्शुअलिटी में अहम माना जाता है. </p><p>हालांकि कई दशक पहले हुए शोध के मुताबिक लंबे समय तक संबंधों में रहने वाली महिलाएं अपने पुरुष साथी पर भरोसा करती हैं और जहां बात कैज़ुएल सेक्स की आती है तो महिलाएं पुरुषों पर कम भरोसा करती हैं फिर चाहे पुरुष गर्भनिरोध का ही इस्तेमाल क्यों ना कर रहे हों. </p><figure> <img alt="गर्भनिरोधक गोलियां" src="https://c.files.bbci.co.uk/F076/production/_109285516_87febadf-7e02-4907-a546-ad86fdaa7562.jpg" height="549" width="976" /> <footer>iStock</footer> </figure><h1>’ये महिलाओं का काम है'</h1><p>गर्भनिरोध को महिलाओं के काम के तौर पर देखा जाता है, ये धारणा भी है कि पुरुष गर्भनिरोधकों का इस्तेमाल नहीं करते. </p><p>वैसे अब जेंडर की भूमिका बदल रही है और पुरुष घर की ज़िम्मेदारी भी उठा रहे हैं और बच्चों की देखरेख की ज़िम्मेदारी भी संभाल रहे हैं. </p><p>यह संतुलन गर्भनिरोधक तक बढ़ सकता है क्योंकि शोध अध्ययन बता रहे हैं कि युवा पुरुष इसे साझा ज़िम्मेदारी के तौर पर देख रहे हैं. </p><p>पुरुषों के कुछ समूह, जो कहीं ज़्यादा शिक्षित हैं, प्रभावी हैं और परंपरागत तौर पर जेंडर भूमिकाओं में विश्वास नहीं रखते हैं वे पुरुषों की गर्भनिरोधक गोली को लेकर उत्सुक हैं. </p><p>भले ही पुरुष इन गर्भनिरोधक गोलियों का स्वागत कर रहे हों लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि सभी पुरुष इन्हें इस्तेमाल करने लगेंगे. </p><p>हम नसबंदी के मामले में यह देख सकते हैं. पुरुषों की नसबंदी की प्रक्रिया 200 साल पहले शुरू हो गई थी लेकिन फिर भी महिलाओं की नसबंदी पुरुषों की तुलना में 10 गुना ज़्यादा होती है.</p><p>पुरुषों की गर्भनिरोधक गोलियों को विकसित करने के लिए सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों से निपटना होगा. इसमें सबसे ज़रूरी और पहला कदम है लैंगिक समानता का दायरा बढ़ाना.</p><p>हम पुरुषों की गर्भनिरोधक गोली का इंतज़ार 50 साल से कर रहे हैं, अब और 50 साल का इंतजार नहीं कर सकते.</p><hr /><figure> <img alt="100 Women logo" src="https://c.files.bbci.co.uk/16182/production/_99889409_100women_uklogo.jpg" height="189" width="336" /> <footer>BBC</footer> </figure><h1>100 वीमेन क्या है?</h1><p>यह विश्लेषण हमने एक एक्सपर्ट से लिखवाया है. <a href="http://www.bbc.co.uk/news/topics/c779dqxlxv2t/100-women?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">बीबीसी 100 वीमेन सीजन 2019 </a>के लिए उन्हें ये लेख कमीशन किया गया था. </p><p>लीजा कैंपो-इंगलेस्टाइन एक जीव विज्ञानी हैं, वो इस साल बीबीसी की 100 वीमेन में शामिल हैं. वे रिप्रोडक्टिव इथिक्स को लेकर काम कर रही हैं. </p><p>लीजा अल्बेने मेडिकल कॉलेज, न्यूयार्क के एल्डन मार्च बायो इथिक्स इंस्टीट्यूट एंड डिपार्टमेंट ऑफ़ आब्सेट्रिक्स और गायनेलॉजी में एसोसिएट प्रोफे़सर हैं. </p><p>बीबीसी 100 वीमेंस, हर साल दुनियाभर की 100 प्रभावी और प्रेरक महिलाओं की कहानियां आपके सामने लाती है. </p><p>इस साल दुनिया के सामने कई तरह चुनौतियां देखने को मिलीं, इसलिए 2019 में बीबीसी 100 वीमेन ये सवाल पूछ रहा है, <strong>"2030 तक भविष्य कैसा होगा?"</strong></p><p>इस साल की सूची में सीरिया के पुनर्निमाण का प्लान बनाने वाली आर्किटेक्ट प्लानर से लेकर मार्स हेलीकाफ्टर की डिजाइनर तक शामिल हैं, ये महिलाएं अपने क्षेत्र में एकदम शानदार काम कर रही हैं. </p><p>पूरे सीजन के दौरान ऐसी ही महिलाएं साल 2030 में जीवन को लेकर अपने अनुमान बताएंगी. इसके अलावा माफिआयों को ललकारने वाली महिलाओं से लेकर भेदभाव का सामना करने वली महिला फुटबॉलरों की बात भी होगी, जो मुश्किलों का सामना कर वाली महिलाओं को लड़ने-भिड़ने का जज़्बा देंगी. </p><p>आप <a href="https://www.facebook.com/BBC100women/?hc_ref=PAGES_TIMELINE&fref=nf">फ़ेसबुक</a>, <a href="https://www.instagram.com/bbc100women/?hl=en">इंस्टाग्राम</a> और <a href="https://twitter.com/bbc100women">ट्विटर</a> पर #100Women का इस्तेमाल कर हमारे साथ जुड़ सकते हैं. </p><p>संपादन- इलेनर लावरी</p><hr /><p><strong>ये भी पढ़िएः</strong></p> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-37795781?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">ये इंजेक्शन बाप बनने से रोकेगा</a></li> </ul> <ul> <li><a href="http://www.bbc.com/hindi/science/2013/12/131207_sperm_storage_sk?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">गोली खाइए, और शुक्राणुओं को ‘नजरबंद’ कीजिए</a></li> </ul> <ul> <li><a href="https://www.bbc.com/hindi/science-38118092?xtor=AL-73-%5Bpartner%5D-%5Bprabhatkhabar.com%5D-%5Blink%5D-%5Bhindi%5D-%5Bbizdev%5D-%5Bisapi%5D">प्रेंगनेंसी रोकने के चार नए तरीके</a></li> </ul><p><strong>(बीबीसी हिन्दी के एंड्रॉएड ऐप के लिए आप </strong><a href="https://play.google.com/store/apps/details?id=uk.co.bbc.hindi">यहां क्लिक</a><strong> कर सकते हैं. आप हमें </strong><a href="https://www.facebook.com/bbchindi">फ़ेसबुक</a><strong>, </strong><a href="https://twitter.com/BBCHindi">ट्विटर</a><strong>, </strong><a href="https://www.instagram.com/bbchindi/">इंस्टाग्राम</a><strong> और </strong><a href="https://www.youtube.com/bbchindi/">यूट्यूब</a><strong> पर फ़ॉलो भी कर सकते हैं.)</strong></p>